-
Advertisement
शिमला की आक्रोश रैली में महिलाओं के हाथ दिखा गोबर और खाली कनस्तर
संजू/शिमला। हिमाचल की सुक्खू सरकार के कार्यकाल की पहली सालगिरह (Himachal Sukhu Govt First Anniversary) पर जहां धर्मशाला ग्राउंड (Dharamshala Ground) पर जश्न है, वहीं राज्य के सभी जिलों में बीजेपी की आक्रोश रैली (Akrosh Rally) का बवाल है। शिमला में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल और नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर की अगुवाई में बीजेपी ने धरना प्रदर्शन किया। महिलाएं गोबर और खाली कनस्तर (Cow Dung And Empty Pans) लेकर प्रदर्शन करती दिखीं तो बीजेपी ने महिलाओं को प्रतिमाह 1500 रुपए देने की गारंटी (Guarantees) पर सरकार को घेरा। जयराम ठाकुर ने जहां सरकारी जश्न से कांग्रेस आलाकमान के कन्नी काटने को मुद्दा बनाया, वहीं बिंदल बोले, इस सरकार में सिर्फ और सिर्फ दुख ही दुख है।
जश्न के लायक एक भी काम नहीं किया: जयराम
BJP ने सीटीओ पर प्रदर्शन करने के बाद शेरे पंजाब तक आक्रोश रैली निकाली। रैली को संबोधित करते हुए नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि सरकार ने जश्न मनाने जैसा एक भी काम (Not A Single Work done) बीते 1 साल में नहीं किया है। इसे देखते हुए ही कांग्रेस के आला नेता (Congress Top Leader) इस रैली में नहीं पहुंचे हैं। उन्हें भी यही लग रहा था कि हिमाचल कांग्रेस सरकार ने 1 साल में कोई बड़ी उपलब्धि हासिल नहीं की है। कांग्रेस सरकार सरकारी खजाने से जश्न मना रही है।
यह भी पढ़े:ऊना में गरजे सत्ती: किसानों से गोबर नहीं खरीदा तो CM हाऊस के बाहर फेंकेंगे गोबर
दुख और सिर्फ दुख की सरकार: बिंदल
BJP के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल (Dr. Rajiv Bindal) ने कहा कि सुख की सरकार का वादा करने वाली सरकार ने हिमाचल प्रदेश में हर वर्ग को दुख देने का काम किया है। महिलाओं को 1500 रु प्रतिमाह नहीं प्राप्त हुए। बेरोजगारों को रोजगार नहीं मिला, सरकार गोबर नहीं खरीद पाई, दूध नहीं खरीद पाई। इस सरकार में केवल दुख, दुख और दुख है।