-
Advertisement
हिमाचल: पोल से टकराकर खाई में गिरी कार, महिला की मौत; बेटा गंभीर घायल
संजीव कुमार, गोहर। हिमाचल के मंडी जिला में एक सड़क हादसे (Road Accident) में एक महिला की मौत हो गई, जबकि उसका बेटा गंभीर रूप से घायल (Injured) हो गया। घायल को अस्पताल में भर्ती किया गया है। हादसा मंडी (Mandi) जिला के उपमंडल गोहर के बगस्याड़ थुनाग सड़क पर हुआ है। वहीं सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर अगामी जांच शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि कटवांडी की महिला अपने बेटे के साथ कार में अपने मायके जा रही थी। इसी दौरान जब वह बगस्याड थुनाग सड़क मार्ग पर कांढ़ी मोड़ पर उनकी कार अनियंत्रित हो गई और फिर पहले पोल से टकराई और जिसके बाद खाई में जा गिरी।
यह भी पढ़ें: हिमाचलः सोलन-सनौरा-छैला मार्ग पर खाई में गिरा ट्रक, चालक की गई जान
खाई में कार (Car) गिरने से महिला ने मौके पर दम तोड़ दिया, जबकि महिला का बेटा बुरी तरह जख्मी हो गया। हादसे का पता चलते ही थुनाग बगस्याड से लोग बचाव कार्य के लिए घटना स्थल पर पहुंचे। लोगों ने मृतक मां के शव को और घायल बेटे को सड़क मार्ग पहुंचाया। जहां से घायल युवक को बगस्याड सिविल अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती करवा दिया गया। हादसे में 45 वर्षीय मोरू देवी पत्नी शिव दास निवासी कटवाण्डी की मौत हो गई जबकि उसका 23 वर्षीय बेटा प्रकाश चंद पुत्र शिव दास निवासी कटवाण्डी गंभीर रूप से घायल हो गया। मामले की पुष्टि एसएचओ जंजैहली संजीव कुमार ने की है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group