-
Advertisement
मंदिर से लौट रहे परिवार की कार ट्रक के नीचे जा घुसी, महिला की गई जान
फतेहपुर। जसूर -तलवाड़ा मार्ग पर हादसे कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं। तहसील फतेहपुर के तहत जसूर -तलवाड़ा मार्ग पर स्थित कस्बा रैहन के समीप रविवार सुबह एक कार सड़क किनारे खड़े ट्रक के नीचे घुस गई।
जिस कारण कार में बैठी एक महिला की दर्दनाक मौत हो गई जबकि कार में बैठे उसी के परिवार के चार लोग घायल हो गए। सभी घायलों को इलाज के लिए सिविल अस्पताल नूरपुर ले जाया गया है ।
बतराहन पंचायत के हाड़ा बरताहन वार्ड की सदस्य शशि ने बताया बतराहन पंचायत के हाड़ा -बतराहन वार्ड का एक परिवार शिवरात्रि के चलते घाटी के समीप के मंदिर में पूजा कर वापिस घर आ रहा था। इस दौरान रैहन के समीप कार हादसे की शिकार हो गई। हादसे एक महिला की मौत हो गई , जबकि उसका पति ससुर व दो बच्चे घायल हो गए । वहीं पुलिस चौकी रैहन की टीम ने शव को पोस्टमार्टम को भेज दिया है और हादसे की छानबीन शुरू कर दी है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group…