- Advertisement -
शिमला। जिला के रामपुर बुशहर में झाखड़ी थाना के तहत एक सड़क हादसे में एक महिला की मौत(Death) हो गई जबकि महिला सहित तीन लोग घायल( injured) हुए हैं। हादसा राष्ट्रीय राजमार्ग- 5( National Highway-5) पर पशाड़ा नामक स्थान पर हुआ है, यहां पर एक डस्टन कार ( Car) खाई में गिर गई। हादसे के सभी घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए खनेरी अस्पताल में भर्ती किया गया है। पुलिस ने इस सबंध में मामला दर्ज कर लिया है।
रविवार सुबह ये सभी लोग डस्टन कार में बैठ कर झाखड़ी से बॉयल की ओर जा रहे थे कि पाशाडा नामक स्थान पर राष्ट्रीय राजमार्ग से कार नीचे गहरी खाई में लुढ़क गई। इस संबंध झाखड़ी पुलिस थाने में साढ़े नौ बजे सूचना मिली और एसएचओ जितेन्द्र की अगुवाई में पुलिस टीम मौके पर पहुंची। हादसे में एक महिला सरोज ठाकुर ( 39) पत्नी गोविंदराम डॉ. ओलवा, ब्राउन, निरमंड की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि चालक सतीश कुमार ( 28) पुत्र ठाकुर दास निवासी खड़ग, झाकड़ी, प्रदीप कुमार( 23) पुत्र चुन्नी लाल निवासी किंडला, निरमंड , संसारो ( 34) पत्नी रोपा, निवासी झाखड़ी घायल हुए हैं। घायलों को रामपुर अस्पताल में भर्ती किया गया है। इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया है और जांच की जा रही है।डीएसपी रामपुर अभिमन्यू ने हादसे की पुष्टि की है।
- Advertisement -