-
Advertisement
करवाचौथ पर पति की जेब खाली कर जीजा के संग भागी पत्नी, पुलिस में शिकायत
मेरठ। करवा चौथ (Karwa Chauth) पर पत्नियां अपने पति के सुखद, स्वस्थ जीवन की कामना में व्रत रखती हैं। लेकिन यहां की एक महिला ने पहले तो इस अवसर के लिए जमकर शॉपिंग (Shopping) की और फिर पति की जेब खाली करवाने के बाद जीजा (Fled With Brother In Law) संग भाग गई। अब पति ने पुलिस की शरण ली है। उसका कहना है कि वह अपनी पत्नी के लिए बुधवार को बद्दआ का व्रत रखेगा।
महिला अपने साथ 16 महीने के बच्चे को भी ले गई है। एसएसपी के पास पहंचे पीड़ित पति ने पुलिस से मांग की कि पत्नी नहीं मिलती तो कम से कम पुलिस बच्चे को वापस दिला दे। अशोक नाम का एक शख्स अपनी पत्नी और बच्चे के साथ मेरठ (Meerut) के जानीपुर क्षेत्र में रहता है। करवाचौथ पर उसने अपनी पत्नी को शॉपिंग कराई। लेकिन करवाचौथ मनाने से पहले ही पत्नी अपने जीजा के साथ फरार हो गई। पति का आरोप है कि वह इस मामले को लेकर कई बार थाने पर गया, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई। इसके बाद वह एसएसपी के पास पहुंचा।
किसी तरह बच्चे को वापस दिला दो
पति ने कहा कि जीजा, उसकी पत्नी को बहला-फुसलाकर ले गया है। उसने कहा कि पुलिस किसी तरह बच्चे को वापस दिला दे। उसने कहा कि पुलिस ने अभी तक इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की है। पति का कहना है कि उसकी शादी (Marriage) को चार साल हो गए हैं। पत्नी ऐसा कदम उठा लेगी यह उसने सपने में भी सोचा था। वो भी ये घटना करवाचौथ पर हुई है। मेरठ पुलिस महिला और उसके साथ फरार जीजा का पता लगाने की कोशिश कर रही है। पुलिस का कहना है पति-पत्नी को आमने-सामने बिठाकर मामले का समाधान निकालने की कोशिश की जाएगी।
यह भी पढ़े:करवा चौथ पर बन रहा शुभ योग, जानें महिलाएं छलनी से क्यों देखती है चांद