-
Advertisement
महिला #ITI ऊना में फैशन डिजाइन समेत इन कोर्सों में लेना है एडमिशन, तो जल्दी करें
ऊना। फैशन डिजाइन टेक्नोलॉजी, (Fashion Design Technology) सिलाई व कढ़ाई में भविष्य संवारने वाली युवतियों के लिए अच्छी खबर है। राजकीय महिला औद्यौगिक प्रशिक्षण संस्थान ऊना (ITI Una) में इन कोर्सों के लिए शेष बची सीटों को भरने के लिए दाखिला प्रक्रिया शुरू हो गई है। यह बची हुई सीटें संस्थान स्तर पर भरी जाएंगी। यह जानकारी राजकीय महिला औद्यौगिक प्रशिक्षण संस्थान ऊना के प्रधानाचार्य ई. बीएस ढिल्लों ने दी है। उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण संस्थान ऊना में शेष बची सीटों के लिए संस्थान स्तर पर दाखिला किया जा रहा है। इन व्यवसायों में कुछ ही सीटें रिक्त बची हैं।
यह भी पढ़ें: Shree Balaji Multi Specialty Hospital Kangra की स्थापना के 16 वर्ष हुए पूरे, कई मुकाम किए हासिल
दाखिला लेने के लिए उम्मीदवार दसवीं का प्रमाण-पत्र, बोनाफाइड प्रमाण-पत्र, आधार कार्ड, चरित्र प्रमाण-पत्र, दो पासपोर्ट साइज नवीनतम फोटो व निर्धारित शुल्क साथ में लेकर आएं। बीएस ढिल्लों ने बताया कि निदेशालय तकनीकी शिक्षा व्यवसायिक औद्यौगिक प्रशिक्षण के निर्देशानुसार सुबह 9.00 से 12.00 बजे तक निर्धारित प्रपत्र पर आवेदन करना होगा तथा प्राप्त किए गए आवेदन पत्रों के अनुसार दसवीं के अंकों के मुताबिक मैरिट लिस्ट तैयार की जाएगी तथा 2.30 बजे प्रवेश प्रक्रिया शुरू होगी। अधिक जानकारी के लिए संस्थान के दूरभाष 01975-227305 व मोबाइल नंबर 94634-17955 व 94595-71561 पर संपर्क किया जा सकता है।
हिमाचल की ताजा अपडेट Live देखने के लिए Subscribe करें आपका अपना हिमाचल अभी अभी Youtube Channel