-
Advertisement
ट्रैफिक सिग्नल पर महिला Police कर्मी की बंदे ने लगा दी क्लास,Video हो गई वायरल
Viral Video : इंटरनेट पर कब आपको कुछ अलग हटकर देखने को मिल जाए कोई पता नहीं, कई मर्तबा हैरान कर देने वाली चीजें दिनभर देखने को मिलती रहती है। इसी बीच सोशल मीडिया (Social Media) पर एक वीडियो खूब चर्चा में है। वीडियो (Video) ही ऐसा है,उसकी चर्चा हुए बिना रह ही नहीं सकती। दरअसल इस बार जो वीडियो सामने आया है वह थोड़ा अलग किस्म का है। यहां स्कूटी पर सवार दो महिला पुलिसकर्मियों (Women Police Personnel) में से एक ने हेलमेट नहीं पहना होता है,ऐसे में पीछे से एक अन्य टू व्हीलर वाला उन्हें सब सिखाने लगता है।
बाइक राइडर : हेलमेट कहां है मेम।
पुलिस : पहन रखा है ना।
बाइक राइडर : पीछे वालों ने नहीं पहन रखा।
पुलिस : तो क्या हो गया?
बाइक राइडर : यह तो गलत बात है। हमारा तो चालान काट देते हो….!! pic.twitter.com/UrKxIoWnGT— Arvind Sharma (@sarviind) August 8, 2025
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि ट्रैफिक सिग्नल पर खड़ी स्कूटी पर दो 2 महिला पुलिस वाले मौजूद होते हैं। जिसमें आगे वाले ने तो हेलमेट लगाया होता है। मगर पीछे बैठी महिला पुलिस वाले ने हेलमेट नहीं पहना होता। ऐसे में शख्स जब उन्हें बिना हेलमेट के देखता है, तो सवाल करना शुरू कर देता है। दोनों के बीच हल्की-फुल्की बहस भी होती है, इसी बीच बंदे के हाथ मोबाइल कैमरा (Mobile Camera) देख महिला पुलिसकर्मी आगे की तरफ देखने लगती है। महिला पुलिसकर्मी का वीडियो बनाते हुए शख्स पूछता है कि हेलमेट कहां है मैम। तो स्कूटी चला रही महिला पुलिस वाली पीछे मुड़कर कहती है कि पहन रखा है नए फिर बाइक राइडर कहता है कि पीछे वालों ने नहीं पहन रखा। जिसके जवाब में पुलिस वाली कहती है तो के बात हो गई। फिर बंदा कहने लगता है कि यह तो गलत बात है। हमारा तो चालान काट देते हो।
हरियाणा का है मामला
एक्स पर इस वीडियो को @sarviind नाम यूजर ने अपलोड किया है। आठ अगस्त 2025 को अपलोड की गई यह वीडियो हरियाणा (Haryana) की है, जिस पर डेढ़ सौ से ज्यादा कमेंट्स आए हैं।
-पंकज शर्मा
