-
Advertisement
Tragic: रिटायरमेंट से पहले महिला को नौकरी से निकाला, विरोध में चमेरा वर्कर यूनियन, प्रदर्शन की धमकी
सुभाष महाजन/चंबा। चमेरा प्रोजेक्ट वर्कर यूनियन (Chamera Project Worker Union Chamba) ने चमेरा प्रोजेक्ट 2 से एक महिला को रिटायरमेंट (Retirement) से पहले ही नौकरी से निकाल देने (Sacked From Job) पर विरोध जताया है। यूनियन 2 और 3 के एक प्रतिनिधिमंडल ने सोमवार को प्रधान अयूब खान की अगुवाई में अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी चंबा से मुलाकात कर अपनी शिकायत दर्ज कराई। महिला को 58 साल का हो जाने पर बिना नोटिस (Without Notice) दिए ही निकाला गया है।
यूनियन प्रधान अयूब खान ने कहा कि ठेकेदार ने महिला को 31 जनवरी को 58 साल का हो जाने पर निकाल दिया, जबकि महिला के जन्म प्रमाण पत्र (Birth Certificate) के अनुसार उसकी रिटायरमेंट को अभी 4 साल बाकी हैं। उन्होंने कहा कि अगर जिला प्रशासन एक सप्ताह में इस कदम के खिलाफ कोई एक्शन नहीं लेता है तो यूनियन धरना प्रदर्शन करने पर मजबूर होगा। अयूब खान ने कहा कि महिला के परिवार का भरण पोषण (Family Is Dependent) इसी नौकरी से होता है। उन्होंने जिला प्रशासन से मांग की है कि जल्द ही इन्हें नौकरी पर रखा जाए।