-
Advertisement

‘कुंवारी’ होने के लिए सर्जरी करवा रही है महिलाएं, 22 सीक्रेट क्लीनिक पकड़े गए
Last Updated on January 13, 2020 by
नई दिल्ली। शादी के पहले वर्जिनिटी (virginity) खोना भारत में बहुत बड़ी बात मानी जाती है क्योंकि इसी से लड़की के चरित्र को जोड़ कर देखा जाता है। ऐसे में कई महिलाएं समाज में अपनी इज्जत बचाने के लिए कुंवारी होने के लिए एक सर्जरी का सहारा ले रही हैं। ताकि शादी के बाद वे खुद को कुंवारी (virgins) साबित कर सकें। ऐसे करीब 22 क्लिनिक का खुलासा हुआ है जो महिलाओं को नकली कुंवारापन देने में मदद करते हैं।
यह भी पढ़ें: बाथरूम में नहाने गई महिला का फिसला पैर, करंट लगने से गई जान
लंदन में ऐसे 22 क्लीनिक देखे गए हैं जहां कई लडकियां वर्जिनिटी रिपेयर ऑपरेशन कराती हैं और इसके लिए महिलाएं लाखों में पैसे खर्च करती हैं। इस ऑपरेशन को आमतौर पर हाइमन (Hymen) की मरम्मत के रूप में जाना जाता है, इस ऑपरेशन में प्राइवेट पार्ट के प्रवेश द्वार पर त्वचा की एक परत का निर्माण किया जाता है जो तब फटता है जब एक महिला पहली बार इंटरकोर्स करती है। आमतौर पर माना जाता है कि अगर हाइमन टूटा हुआ है तो लड़की शादी से पहले संभोग (Sex) कर चुकी है और ऐसे में कई मामलों में शादी भी टूट जाती है। ऐसे में अपनी शादी को बचाने के लिए महिलाएं इस तरह के हथकंडे अपना रही हैं।