-
Advertisement
ऊना: बल्क ड्रग पार्क का काम शुरू, हरोली में कॉर्पोरेट ऑफिस का उद्घाटन
ऊना। ऊना जिले के हरोली के बाथू (Bathu In Haroli In Una District) में सोमवार को बल्क ड्रग पार्क (Bulk Drug Park) के लिए कॉर्पोरेट ऑफिस (Corporate Office) का उद्घाटन होते ही बल्क ड्रग पार्क पर काम शुरू हो गया। उद्घाटन डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री और उद्योग मंत्री हर्षवर्धन सिंह ने किया। दोनों नेताओं ने इस मौके पर बल्क ड्रग पार्क को हिमाचल प्रदेश की दशा और दिशा बदलने में अहम बताया। दोनों मंत्रियों ने तीन जलापूर्ति योजनाओं का शिलान्यास भी किया।उद्योग मंत्री ने जहां बल्क ड्रग पार्क को कांग्रेस की देन करार दिया, वहीं पिछले एक साल में हिमाचल प्रदेश से उद्योगों के पलायन के आरोपों को सरासर निराधार बताया।
पैदा होंगे हजारों रोजगार
इस मौके पर बल्क ड्रग पार्क के लिए दुलैहड़ में 15 एमएलडी जलापूर्ति योजना की आधारशिला रखी गई। गौंदपुर में जल आपूर्ति योजना स्रोत और पंजुआना में प्रशासनिक ब्लॉक के लिए जलापूर्ति योजना (Water Supply Scheme) का शिलान्यास किया गया। बाथू में जनसभा को संबोधित करते हुए डिप्टी सीएम ने कहा कि बल्क ड्रग पार्क के कॉरपोरेट ऑफिस (Corporate Office) का शिलान्यास होना और इस बड़ी योजना के आकार लेने का रास्ता साफ होना, हिमाचल प्रदेश के लिए सौभाग्यशाली है। उन्होंने कहा की विधिवत रूप से बल्क ड्रग पार्क के सभी काम शुरू हो रहे हैं और उसके लिए खुद उद्योग मंत्री ऊना पहुंचे हैं।
यह भी पढ़े: लंबित राजस्व मामलों को 20 जनवरी तक निपटाएं-सीएम सुक्खू ने सभी डीसी को दिए निर्देश
हिमाचल सरकार ने लगाई थी बोली
हर्षवर्धन सिंह चौहान ने कहा कि हजारों करोड़ की इस परियोजना से हजारों युवाओं को रोजगार मिलेगा। लगे हाथ उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि केंद्र सरकार ने इसके लिए बिडिंग की थी और उसमें हिमाचल प्रदेश की सरकार द्वारा दी गई बिड (Bid) कारगर साबित हुई, जिससे यह परियोजना हिमाचल को मिली। उन्होंने कहा कि पिछली सरकार के समय करोड़ों रुपए के एमओयू साइन (MoU Signed) किए गए थे, लेकिन उन्हें भी मौजूदा सरकार हिमाचल प्रदेश में आकर उद्योग स्थापित करने के लिए निमंत्रण दे रही है, जबकि सरकार ने भी 10 हजार करोड रुपए के एमओयू साइन किए हैं।