-
Advertisement
ओवरटाइम व बोनस न मिलने पर गुस्साए कामगार
जिला ऊना के आबदा बराना में स्थित एक उद्योग के कामगारों ने उद्योग पर ओवर टाइम का वेतन और बोनस न देने के आरोप लगाए हैं। कामगारों ने इस बाबत ऊना सदर विधायक सतपाल रायजादा से मुलाकात भी की और विधायक को ज्ञापन सौंपकर न्याय की गुहार लगाई। कामगारों का कहना है कि एक लंबे अरसे से वो उद्योग में काम कर रहे हैं। कंपनी प्रबंधन ने दीवाली के बाद एक हफ्ते में बोनस व बकाया राशि व अन्य छुट्टियों का वेतन देने की बात कही थी, मगर अभी तक उन्हे ये वेतन नहीं दिया गया है। कामगारों का आरोप है कि उद्योग प्रबंधन उनसे जबरन ओवरटाइम करवाता है और उसका वेतन भी नहीं दिया जाता। आरोप है कि अगर कामगार ओवर टाइम लगाने से मना कर दें, तो उसे दूसरे दिन कंपनी में आने से मना कर दिया जाता है। उद्योग प्रबंधन को चेताते हुए कामगारों ने कहा कि अगर उनकी मांगों की अनदेखी की गई, तो वो उद्योग के बाहर धरना देने से भी पीछे नहीं हटेंगे। ऊना सदर के विधायक सतपाल सिंह रायजादा ने कहा कि आबादा बराना उद्योग में कामगारों ने अपनी मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा है। कामगारों को उनका पूरा हक मिलना चाहिए और कामगारों के हक के लिए पूरी लड़ाई लड़ी जाएगी।