-
Advertisement
हिमाचल को ग्रीन स्टेट बनाने के लिए वर्ल्ड बैंक ने दिया 1600 करोड़ का लोन
शिमला। हिमाचल प्रदेश में अक्षय ऊर्जा (Renewable Energy) स्रोतों से बिजली उत्पादन 10 हजार मेगावाट करने के टारगेट को पूरा करने के लिए वर्ल्ड बैंक (World Bank) 1600 करोड़ रुपए मंजूर किए हैं। इसमें हिमाचल सरकार (Himachal Govt) अपनी ओर से 400 करोड़ रुपए खर्च करेगी। हिमाचल को 2030 तक ग्रीन स्टेट (Green State) बनाने के लक्ष्य को पूरा करने के लिए मंगलवार को केंद्र सरकार, हिमाचल सरकार और वर्ल्ड बैंक ने परियोजना पत्र पर हस्ताक्षर किए।
इस सहायता राशि से हिमाचल प्रदेश को सौर ऊर्जा क्षमता (Solar Power Capacity) को बढ़ाकर 150 मेगावाट करने में भी मदद मिलेगी। आईबीआरडी (IBRD) की तरफ से दिए हिमाचल प्रदेश को मिलने वाले लोन की परिपक्वता अवधि 14.5 वर्ष होगी, जिसमें 4.5 वर्ष की छूट अवधि शामिल है। इस धनराशि से ग्रीनहाउस गैसों (Green House Gases) के उत्सर्जन में प्रति वर्ष 1,90,000 मीट्रिक टन से अधिक की कमी होगी। इसके अलावा हिमाचल प्रदेश अन्य राज्यों को अतिरिक्त पनबिजली को बेचने में सक्षम बनेगा।