-
Advertisement
World Cup 2023: पाकिस्तान की राह मुश्किल, एक हार और सेमीफाइनल के दरवाजे बंद
World Cup 2023: आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 पाकिस्तान (Pakistan) के लिए कुछ खास नहीं बीत रहा। पाकिस्तान की टीम ने शुरूआत तो दमदार अंदाज में किया लेकिन बाद में बैक-टू-बैक तीन मुकाबले (Three Matches) हार गईं। ऐसे में पाकिस्तान के लिए सेमिफाइनल (Semifinal) की राह बेहद कठिन हो गई है। टीम पाकिस्तान मुश्किल में नज़र आ रही है। अगर टीम पाकिस्तान एक मैच ओर हारती है तो उनके लिए सेमिफाइनल के दरवाजे बंद हो जाएंगे।
पाकिस्तान के 3 मुकाबले धाकड़ टीमों के खिलाफ
दरअसल, पाकिस्तान अब जो चार मुकाबले खेलने वाली है उनमें से 3 मुकाबले धाकड़ टीमों (Strong Team)के खिलाफ है। इनमें दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड और न्यूजीलैंड शामिल हैं। पाकिस्तान का इन धाकड़ टीमों के सामने टिक पाना बेहद मुश्किल लग रहा है। इंग्लैंड जहां डिफेंडिंग चौंपियन है। वहीं, दक्षिण अफ्रीका और न्यूजीलैंड ने इस वर्ल्ड कप में तबाही मचाई हुई हैं। यह दोनों टीमें 5-5 मैचों में 4-4 मुकाबले जीत चुकी हैं। ऐसे में इन्हें हराना पाकिस्तान के लिए कड़ी चुनौती रहने वाला है।
यह भी पढ़े:‘’यार पाकिस्तान हार गया…’’; अफगानिस्तान से हारने के बाद पाक में मातम
पाकिस्तान की गेंदबाजी पूरी तरह फ्लॉप
टीम पाकिस्तान के लिए अब स्थिति कुछ ऐसी है कि अगर यहां से वह एक मैच भी हारती है तो उसके लिए सेमीफाइनल के दरवाजे बंद हो (Door closed of Semi final) जाएंगे। ऐसे में पाकिस्तान को हर हाल में इन तीनों दिग्गज टीमों को मात देना होगा, जो फिलहाल नामुमकिन सा लग रहा है। पाकिस्तान के लिए चुनौती महज यही नहीं है कि सामने बड़ी टीमें हैं। असल चुनौती यह है कि पाकिस्तान की गेंदबाजी पूरी तरह फ्लॉप हो रही है और बल्लेबाज भी रंग नहीं छोड़ पा रहे हैं।