-
Advertisement
World Cup 2023: इस बार इन दो को छोड़कर आठ देशों के कैप्टन पहली बार करेंगे अपनी- अपनी टीम का नेतृत्व
वनडे वर्ल्ड कप 2023 के लिए लगभग सभी तैयारियां पूरी हो चुकी है। वर्ल्ड कप के शुरू होने में अभी कुछ समय शेष है। इस बार के वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) में काफी फेरबदल हुए है। इस बार वर्ल्ड कप में 10 टीमें (10 Teams) हिस्सा लेंगी। इनमें से आठ देशों के कप्तान पहली बार टूर्नामेंट में टीम का नेतृत्व करेंगे। न्यूजीलैंड के केन विलियम्सन इकलौते ऐसे खिलाड़ी हैं जो 2019 में भी कप्तान थे और इस बार भी बागडोर उन्हीं के हाथ में हैं। हालांकि, उन्हें चोट आई है जिस कारण पहला मैच वो नहीं खेल पाएंगे। ऐसे में टॉम लाथम नेतृत्व करेंगे। बांग्लादेश ने शाकिब अल हसन को कप्तान बनाया गया है। शाकिब दूसरी बार 12 साल बाद बतौर कैप्टन वर्ल्ड कप में खेलेंगे। विलियम्सन और शाकिब के हाथों में दूसरी बार वनडे क्रिकेट टीम की बागडोर रहेगी।
यह होगें सभी टीमों के कैप्टन
भारतः इस बार के वलर्ड कप में भारत (India) के कैप्टन रोहित शर्मा होंगे। बता दें कि 2019 में विराट कोहली कप्तान थे तो टीम इंडिया सेमीफाइनल तक पहुंची थी। लेकिन 2021 के अंत में टीम इंडिया के कैप्टन रोहित बने। उनकी कप्तानी में भारतीय टीम टी20 विश्व कप 2022 में हार चुकी है। अब इस बार देखते हैं कि वह आईसीसी ट्रॉफी (ICC)जीतते हैं या नहीं।
इंग्लैंडः इस बार इंग्लैंड के कैप्टन जोस बटलर होंगे। पिछली बार की बात करें तो इयॉन मोर्गन कैप्टन थे और इंग्लैंड ने खिताब जीता था। लेकिन इस बार मोर्गन टीम में नहीं हैं। बटलर ने पिछले साल इंग्लैंड को टी20 विश्व कप (T20 World Cup) में चैंपियन बनाया था।
ऑस्ट्रेलियाः ऑस्ट्रेलिया की टीम के कैप्टन के तौर पर इस बार तेज गेंदबाज पैट कमिंस होंगे। 2019 विश्व कप में एरॉन फिंच कैप्टन थे। तब टीम सेमीफाइनल (Semifinal) तक पहुंची थी। टीम ऑस्ट्रेलिया एक बार फिर से टूर्नामेंट जीतने की प्रबल दावेदार है।
पाकिस्तानः पाकिस्तान (Pakistan) की कप्तानी इस बार काबिज बाबर आजम करेंगे। 2019 में सरफराज अहमद की कप्तानी में खेलने वाली पाकिस्तानी टीम (Pakistani Team) सेमीफाइनल में नहीं पहुंच पाई थी। इस बार बाबर की कप्तानी में टीम सेमीफाइनल में पहुंचने की दावेदार मानी जा रही है।
श्रीलंकाः टीम श्रीलंका ने 1996 में खिताब जीता था, इस बार टीम की बागडोर दासुन शनाका के हाथों में है। उन्होंने एशिया कप 2022 (Asia Cup 2023) में जीत हासिल की थी और इस बार एशिया कप के फाइनल तक पहुंचे। 2019 में श्रीलंकाई टीम दिमुथ करुणारत्ने की कप्तानी में खेली थी। दिमुथ टीम में खिलाड़ी के रूप में मौजूद है। श्रीलंका की टीम काफी दमदार है और कभी भी गेम पलट सकती है।
न्यूजीलैंडः एकलौती टीम न्यूजीलैंड के कैप्टन (Captain) को नहीं बदला गया है। केन विलियम्सन ने बतौर कैप्टन पिछली बार भी फाइनल तक पहुंचाया था। टीम न्यूजीलैंड को हर बार विश्व कप जीतने के मामले में हलके में लिया जाता है। लेकिन हर बार यह टीम सबको चौंका देती है।
साउथ अफ्रीकाः पिछली बार टीम साउथ अफ्रीका (Team South Africa) के कैप्टन फाफ डुप्लेसिस थे। इस बार टीम का नेतृत्व तेम्बा बावुमा करेंगे। कैपटन का लक्ष्य टीम को सेमीफाइनल तक पहुंचाने का होगा।
बांग्लादेशः शाकिब अल हसन भी दोबारा टीम की कप्तानी (Team Captain) करेंगे। उन्होंने 2011 में भी टीम का नेतृत्व किया था। 2015 और 2019 में मशरफे मुर्तजा कैपटन थे। अब एक बार फिर से शाकिब इस टूर्नामेंट में टीम की बागडोर संभालेगें।
अफगानिस्तानः इस बार टीम अफगानिस्तान की जिम्मेदारी हश्मतुल्लाह शाहिदी के हाथों में है। गुलबदीन नईब 2019 विश्व कप (World Cup) में टीम के कैप्टन रहे थे।
नीदरलैंडः टीम नीदरलैंड (Netherland) 2011 के बाद पहली बार वर्ल्ड कप में खेलेगी। इस टीम की बागडोर स्कॉट एडवर्ड्स के हाथों में हैं। नीदरलैंड ने वेस्टइंडीज को पछाड़ते हुए वर्ल्ड कप में अपनी जगह बनाई है।
यह भी पढ़े:Asian Games 2023: भारत ने टेनिस में जीता गोल्ड, प्रीति-लवलीना के पदक पक्के