-
Advertisement
जापान ओपन बैडमिंटन: लगातार 12 जीत के बाद हारी सात्विक-चिराग की जोड़ी
टोक्यो। दुनिया की दूसरे नंबर की सात्विक साईराज रंकीरेड्डी-चिराग शेट्टी (Satvik-Chirag Shetty) की भारतीय जोड़ी को BWF जापान ओपन सुपर 750 के मेंस डबल्स (Japan Open Super 750) में शुक्रवार को हार का सामना करना पड़ा। यह जोड़ी लगातार 12 मैच जीतने के बाद हारी है। उन्हें टोक्यो ओलिंपिक चैंपियन यांग ली और ची-लिन वांग की चीनी ताइपे जोड़ी ने हराया। ली-वांग ने भारतीय जोड़ी को 21-15, 23-25, 21-16 से हराया। मेंस सिंगल्स मुकाबले में लक्ष्य सेन (Lakshya Sen) को जीत मिली।
पेरिस ओलिंपिक के क्वालिफाइंग रैंकिंग पर पड़ेगा
जापान ओपन का असर पेरिस ओलिंपिक (Paris Olympic) के क्वालिफाइंग रैंकिंग पर पड़ सकता है। जापान ओपन के रिजल्ट पेरिस ओलिंपिक के क्वालिफाइंग राउंड 2024 की रैंकिंग में गिने जाएंगे। बैडमिंटन के लिए क्वालिफिकेशन विंडो इस साल 1 मई से शुरू हो चुकी है।
यह भी पढ़े:वेस्टइंडीज के खिलाफ रनों के मामले में सचिन से भी आगे हैं विराट
लक्ष्य की आसान जीत
बर्मिंघम कॉमनवेल्थ गेम्स के गोल्ड मेडलिस्ट 21 साल के लक्ष्य ने जापान के कोकी वतानाबे को सीधे गेमों में मात दी। लक्ष्य ने वतानाबे को 21-15, 21-19 से हराया। राउंड ऑफ 16 में भी लक्ष्य ने जापानी खिलाड़ी को हराया था। उन्होंने केंटा सुनेयामा को 21-14, 21–16 से हराया था।
पहले ही दौर में हारीं सिंधु
पीवी सिंधु (PV Sindhu) को पहले राउंड में चीन की झांग यी मान ने 21-12, 21-13 से हराकर टूर्नामेंट से बाहर का रास्ता दिखाया। यह मुकाबला 32 मिनट तक चला था। झांग यी मान ने दोनों गेम आसानी से जीत लिए थे। इससे पहले कोरिया ओपन 2023 में भी उन्हें पहले राउंड में ही हार का सामना करना पड़ा था।