-
Advertisement
T20 इंटरनेशनल में बना वर्ल्ड रिकॉर्ड, इस खिलाड़ी ने बिना रन दिए झटके 7 विकेट
Rohmalia: इंडोनेशिया और मंगोलिया महिला क्रिकेट टीम (Women Cricket Team) के बीच खेली जा रही 6 मैचों की टी20 सीरीज के पांचवें मुकाबले में टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में एक 17 साल की खिलाड़ी रोहमालिया ने अपनी गेंदबाजी से विरोधी टीम को मसलकर रख दिया है और एक अद्धभुत वर्ल्ड रिकॉर्ड (World Record) अपने नाम किया है। इंडोनेशिया की खिलाड़ी रोहमालिया (Rohmalia) ने बिना कोई रन दिए 7 विकेट (Wickets) झटके हैं। इस मैच में इंडोनेशिया की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट के नुकसान पर 151 रन बनाए थे, तो वहीं मंगोलिया की टीम 16.2 ओवरों में केवल 24 रन बनाकर सिमट गई।
फ्रेडरिक ओवरडिज्क का रिकॉर्ड ध्वस्त
इंडोनेशियाई खिलाड़ी रोहमालिया ने महिला टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट (T20 International Cricket) में 0 रन देकर 7 विकेट हासिल करने के साथ नीदरलैंड्स की खिलाड़ी फ्रेडरिक ओवरडिज्क का रिकॉर्ड ध्वस्त (Record Brake) कर दिया है। फ्रेडरिक ओवरडिज्क ने साल 2021 के ICC टी20 वर्ल्ड कप यूरोप क्वालीफायर में फ्रांस की टीम के खिलाफ अपने 4 ओवरों में सिर्फ 3 रन देते हुए 7 विकेट हासिल किए थे। रोहमालिया महिला टी20 इंटरनेशनल में 7 विकेट लेने वाली तीसरी खिलाड़ी हैं, इससे पहले नीदरलैंड्स की फ्रेडरिक ओवरडिज्क और अर्जेंटीना की खिलाड़ी एलिसन स्टॉक्स ने ये रिकॉर्ड अपने नाम किया है। रोहमालिया की ऐतिहासिक उपलब्धि की खबर विश्व स्तर पर गूंज रही है। वहीं अपने डेब्यू टी20 इंटरनेशनल में मैच में ये किसी भी खिलाड़ी का अभी तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है।