-
Advertisement
जंतर-मंतर पर हंगामाः बैरिकेड्स लांघ रह थे, हिरासत में लिए सभी पहलवान
एक तरफ जहां पर नई संसद का उद्घाटन समारोह चल रहा है वहीं राजधानी दिल्ली के जंतर-मंतर पर जमकर हंगामा हुआ है। नई संसद के सामने महापंचायत करने जा रहे पहलवानों को पुलिस ने रोक दिया। नए संसद भवन की ओर जाते वक्त पहलवानों ने बैरिकेड्स लांघे और पुलिस ने उन्हें रोकने की कोशिश की । दोनों तरफ से झड़प भी हुई। आगे बढ़ने की कोशिश कर रहे पहलवानों को पुलिस ने हिरासत में लिया है। इस दौरान पहलवान बजरंग पूनिया ने कहा किब क्या यह लोकतंत्र है, हम शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे हैं और हमारे साथ ऐसा व्यवहार किया जा रहा है। हमें गोली मार दो। पूनिया ने कहा कि साक्षी मलिक को भी हिरासत में ले लिया गया है।कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के विरोध में पहलवानों ने आज को दिल्ली में ‘महिला सम्मान महापंचायत’ का आह्वान किया गया है।
देश भर से सांसद और गणमान्य संसद भवन परिसर में पहुंचे
जाहिर है पहलवानों ने महापंचायत का आयोजन जिस दिन करने की घोषणा की है, उसी दिन संसद के नवनिर्मित भवन का पीएम मोदी ने किया है और देश भर से सांसद और गणमान्य संसद भवन परिसर में पहुंचे हैं। इसके चलते दिल्ली पुलिस ने काफी कड़ी सुरक्षा रखी है और महापंचायत की अनुमति नहीं दी है। पहलवानों को रोकने के लिए दिल्ली पुलिस ने काफी मात्रा में फोर्स बुलाई है। महापंचायत हरियाणा, यूपी और पंजाब समेत कई राज्यों के किसान शामिल होंगे। इसके चलते दिल्ली पुलिस ने सिंघु और टिकरी बॉर्डर पर बैरिकेडिंग कर दी है। दिल्ली में 2 मेट्रो स्टेशनों के सभी एंट्री और एग्जिट गेट बंद कर दिए गए हैं। सिंघु बॉर्डर पर एक स्कूल में अस्थाई जेल बना दी गई है।