-
Advertisement
हिमाचल के 148 परीक्षा केंद्रों में चल रही कंडक्टर भर्ती की लिखित परीक्षा
शिमला। हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग( HPPSC)की ओर से आज एचआरटीसी में कंडक्टरों ( Conductors in HRTC)के 360 पदों को भरने के लिए लिखित परीक्षा (Written exam) चल रही हैं। आयोग की ओर से प्रदेश भर के 148 परीक्षा केंद्रों में 43068 अभ्यर्थी परीक्षा देने पहुंचे । सभी केंद्र प्रभारियों को गाइडलाइन( Guideline) के बारे में जानकारी दी गई थी। सभी परीक्षा केंद्रो में 11 बजे से शुरू हुई परीक्षा एक बजे तक चलेगी। लिखित परीक्षा के लिए शिमला जिले में 12 परीक्षा केंद्र, सोलन जिले में 6, हमीरपुर जिले में 15, सिरमौर जिले में 6, बिलासपुर जिले में 14, ऊना जिले में 11, कुल्लू जिले में 4, चम्बा जिले में 6, मंडी में 28, कांगड़ा जिले में 45 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं।
100 अंकों की इस परीक्षा में निगेटिव मार्किंग होगी
जाहिर है आयोग की ओर से तय गाइलडाइन के अुसार 100 अंकों की इस परीक्षा में निगेटिव मार्किंग( Negative marking) होगी है। 4 गलत जवाब लिखने पर 1 नंबर कट जाएगा। प्रत्येक प्रश्न पर उत्तर के चार विकल्प होंगे। हर सवाल के गलत जवाब पर 0.25 अंक काट लिए जाएंगे। इसका मतलब यह हुआ कि अगर परीक्षार्थी ने 4 सवालों के गलत जवाब दिए तो उसका पूरा एक अंक कट जाएगा। जहां एक प्रश्न के चार विकल्प में से एक की जगह दो सही उत्तर होंगे, उन सभी उम्मीदवारों को जो इन दोनों सही उत्तरों में से किसी एक को एन्कोड करेंगे, उन्हें उस प्रश्न के लिए आवंटित अंक प्रदान किए जाएंगे।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए Follow the Himachal Abhi Abhi WhatsApp Channel