-
Advertisement
Himachal: सीबीएसई पैटर्न पर प्रमोट होंगे 10वीं के छात्र, निर्देश जारी
शिमला। कोरोना (Corona) महामारी के चलते हिमाचल में 10वीं की परीक्षा रद्द कर छात्रों को सीबीएसई (CBSE) के पैटर्न पर प्रमोट किया जाएगा। बुधवार यानी 5 मई को सीएम जयराम ठाकुर (CM Jai Ram Thakur) की अध्यक्षता में हुई बैठक में परीक्षा रद्द करने का फैसला लिया गया था। साथ ही छात्रों को सीबीएसई की ओर से 10वीं की वार्षिक परीक्षा के लिए सुझाए गए मापदंडों पर 11वीं कक्षा में प्रमोट करने का निर्णय लिया गया था। कैबिनेट (Cabinet) के फैसले के बाद आज लिखित आदेश जारी हो गए हैं। लिखित आदेशों में 10वीं की परीक्षा को रद्द कर दिया है। साथ ही छात्रों को 11वीं कक्षा में प्रमोट करने के निर्देश जारी किए गए हैं। हजारों छात्र प्रमोट होकर 11वीं की कक्षा में बैठेंगे।
यह भी पढ़ें :- Himachal में Corona Curfew, HPBOSE 10वीं के Students भी प्रमोट
बता दें कि हिमाचल स्कूल शिक्षा बोर्ड (Himachal School Education Board) सीबीएसई की तर्ज पर सभी स्कूलों से प्री-बोर्ड परीक्षाओं और फर्स्ट और सेकंड टर्म की परीक्षाओं का डाटा इकट्ठा करेगा। सारी औपचारिकताओं के बाद हिमाचल स्कूल शिक्षा बोर्ड परिणाम जारी करेगा। वहीं, 12वीं की परीक्षा को लेकर बाद में फैसला लिया जाएगा। इसके अलावा सरकार ने शिक्षण संस्थानों को 31 मई तक बंद करने का भी निर्णय लिया है। इसके बारे भी लिखित आदेश जारी हो गए हैं।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group