-
Advertisement
ओवल की हरी पिच पर कल भिड़ेंगे भारत और ऑस्ट्रेलिया, टॉस होगा अहम
लंदन । वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल 2023 का बुधवार सात जून से आगाज हो रहा है। लंदन के ओवल मैदान में भारत और ऑस्ट्रेलिया एक दूसरे से भिड़ेंगे। इस महामुकाबले में टॉस का अहम रोल रहने वाला है, क्योंकि घास से भरी हर पिच पर टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी चुनेगी। उम्मीद है कि पिच पर चायकाल तक गेंद दोनों ओर स्विंग होगी।
भारत और ऑस्ट्रेलिया दोनों की टीम में तेज गेंदबाज ओवल के मैदान पर हालात का पूरा फायदा उठाने की कोशिश करेंगे। जो भी बल्लेबाज पिच पर टिककर खेलेगा, वही रन बनाएगा। यह मैच टक्कर का होने वाला है। पिच की कुछ तस्वीरें सामने आई हैं, जिसमें पिच हद से ज्यादा हरी दिख रही है। पिच इतनी हरी है कि समझ नहीं आ रहा यह पिच है या मैदान का कोई भाग। इस पिच को देखकर बल्लेबाजों को बिल्कुल खुशी नहीं हुई होगी। वहीं दूसरी ओर तेज गेंदबाजों के मुंह में पानी आ रहा होगा।
Pitch look in oval stadium
Come on team India we can do it#WTCFinal2023 pic.twitter.com/15d3j8jwM2— Krishna ✨😎 (@KrishnaFF75) June 6, 2023
शमी-सिराज की जोड़ी से बड़ी उम्मीदें
भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज पिच को देखकर काफी ज्यादा खुश हुए होंगे। क्योंकि ओवरकास्ट कंडीशन में यह पिच तेज गेंदबाजों के लिए किसी सोने से कम नहीं है। यहां पर गेंद पड़के जमकर स्विंग होगी इस बात की पूरी संभावना है। ऐसे में शमी और सिराज दोनों ही ऑस्ट्रेलिया की खटिया खड़ी कर सकते हैं। इतना ही नहीं बल्कि दोनों ही जबरदस्त लय में चल रहे हैं। शमी-सिराज ऑस्ट्रेलिया के पीछे फाइनल में भूखे शेरों की तरह पीछे पड़ सकते हैं। पिच देखकर ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों की चिंता जरूर बड़ी होगी।
यह भी पढ़े:WTC FINAL: टेस्ट चैंपियनशिप में कोई भारतीय खिलाड़ी नहीं बना पाया 1000 रन, शानदार रही ये टीम