-
Advertisement
अक्षय तृतीया पर खुले यमुनोत्री व गंगोत्री धाम के कपाट, पीएम मोदी के नाम पर पहली पूजा
उत्तरकाशी। अक्षय तृतीया ( Akshaya Tritiya) के पावन अवसर पर यमुनोत्री व गंगोत्री धाम के कपाट आज खोल दिए गए हैं। इसके साथ ही आज विश्व प्रसिद्ध चारधाम यात्रा का भी आगाज हो गया है। शुभ मुहुर्त के अनुसार गंगोत्री धाम के कपाट 12.35 बजे व यमुनोत्री के कपाट 12.41 बजे खोले गए। पीएम मोदी ने मंदिर समिति गंगोत्री को 1100 रुपये दान स्वरूप दिए। धाम में पहली पूजा पीएम मोदी के नाम से हुई।
यह भी पढ़ें: केजरीवाल बोले – Delhi में भी खुलेंगी दुकानें, मार्केट और मॉल रहेंगे बंद
रविवार सुबह मां यमुना की डोली खरसाली से यमुनोत्री धाम के लिए रवाना हुई थी। इस दौरान उन्हें विदा करने के लिए भाई शनिदेव की डोली भी निकली। परंपरा के अनुसार मुखबा गांव से मां गंगा की डोली यात्रा को शनिवार को ही गंगोत्री धाम के लिए रवाना कर दिया गया था। लॉकडाउन के चलते पूजा में 21-21 तीर्थ पुरोहित ही शामिल हुए। इतना ही नहीं यात्रा के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का भी पालन किया गया। डीएम डॉ. आशीष चौहान और एसपी पंकज भट्ट ने बताया कि चार धाम यात्रा अभी प्रतिबंधित है। रविवार को भी जब डोली निकाली गई तो दो लोग ही डोली लेकर चले। उनके साथ दो से तीन और लोग सोशल डिस्टेंस बनाकर धाम के लिए रवाना हुए थे। जाहिर है लॉकडाउन की पाबंदियों के चलते फिलहाल किसी भी श्रद्धालु को धाम में आने की अनुमति नहीं है। मंदिर में चुनिंदा पुजारी ही नियमित रूप से पूजा-अर्चना करेंगे।