-
Advertisement
दिहाड़ी-मजदूरों का सहारा बनी Yash Raj Films, खाते में डालेगी पैसा
नई दिल्ली। कोरोना वायरस (Coronavirus) के कारण देश में सबसे ज्यादा दिक्कत का सामना दिहाड़ी-मजदूरी करने वालों को करना पड़ रहा है। ऐसे में यश राज फिल्म्स ने इन मजदूरों की मदद के लिए हाथ आगे बढ़ाए हैं। खबर है कि यश राज फिम्ल्स (Yash Raj Fims) ने दिहाड़ीदारों के खाते में बड़ी राशि डालने का ऐलान किया है। यश राज फिल्म ने ऐलान किया है कि वे उन लोगों के खाते में पैसा डालेंगे जिनकी रोजी-रोटी लॉक डाउन के कारण छीन गई है।
यह भी पढ़ें: J&K में Coronavirus के 2 संदिग्ध मामले; 31 मार्च तक प्राथमिक स्कूल बंद
यशराज फाउंडेशन (Yashraj foundation) बड़े स्केल पर मदद करने वाली है। वो कई चरणों में बॉलीवुड में काम करने वाले दिहाड़ी मजदूरों को सहारा देगी। यशराज फाउंडेशन 1.5 करोड़ रुपए खर्च करने की तैयारी है। ऐसे में ये पैसे उन लोगों के लिए आशा की किरण है जिनका इस कोरोना के चलते सब कुछ छिन गया है। बॉलीवुड के और भी ऐसे सितारे हैं जिन्होंने आगे आकर दिहाड़ी मजदूरों के लिए मदद का ऐलान किया है। सलमान खान से लेकर शाहरुख खान तक, हर किसी ने इस मुश्किल घड़ी में इस वर्ग का खासा ध्यान रखा है। एकता कपूर ने तो अपनी एक साल की सैलरी तक लेने से इनकार कर दिया है। इसके अलावा कई सितारों ने दिल खोलकर दान भी किया है। किसी ने सीएम रिलीफ फंड में तो किसी ने पीएम रिलीफ फंड में सहायता राशि डाली है।