-
Advertisement
INDvsENG: यशस्वी ने रचा इतिहास, ये कारनामा करने वाले पहले भारतीय बने
INDvsENG: खेल डेस्क। इंग्लैंड के खिलाफ खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच (Test match) के दूसरे दिन शनिवार को भारतीय सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (Indian opener Yashasvi Jaiswal) ने अपने नाम एक और बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली। जेएससीए इंटरनेशनल स्टेडियम कॉमप्लेक्स रांची में उन्होंने अपने करियर का तीसरा अर्द्धशतक जड़ते ही एक नया इतिहास रचा है। यशस्वी ने 117 गेंदों पर आठ चौके और एक छक्के की मदद से 73 रन की शानदार पारी खेली। अपनी इस पारी के दम पर अब वह भारत के लिए किसी एक सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बाएं हाथ के बल्लेबाज बन गए हैं।
शुरुआती चार टेस्ट में ही 600 से ज्यादा रन हो गए
यशस्वी के नाम इंग्लैंड (England) के खिलाफ जारी पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के शुरुआती चार टेस्ट में ही 600 से ज्यादा रन हो गए हैं। वह अब किसी एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे भारती ओपनर बन गए हैं। यशस्वी से पहले सुनील गावस्कर दो बार यह कारनामा कर चुके हैं। गावस्कर दोनों बार ही वेस्टइंडीज के खिलाफ ही एक बार 744 और एक बार 732 रन बना चुके हैं। इसके अलावा यशस्वी ने इंग्लैंड के खिलाफ जारी टेस्ट सीरीज में अब तक इतने छक्के जड़ दिए हैं, जितने 12 भारतीय मिलकर भी अपने करियर में उतने छक्के नहीं लगा पाए हैं।
भारत ने 177 रन तक अपने छह विकेट खोए
मैच की बात करें तो रांची टेस्ट में इंग्लैंड की टीम(England team) अपनी पहली पारी में 353 रन बनाकर ऑलआउट हो गई और इसके जवाब में भारत मुश्किल में पड़ता दिखाई दे रहा है। यशस्वी के 73 रनों के बावजूद भारत ने 177 रन तक अपने छह विकेट खो दिए हैं। भारत अभी इंग्लैंड के स्कोर 176 रन पीछे हैं।