-
Advertisement
Year Ender 2024 -सुक्खू ! सरकार को यूं निकाल लाएं थे सियासी भंवर से,छह को बिठाया घर
Year Ender 2024 : शिमला। वर्ष 2024 अपने अंतिम पड़ाव पर खड़ा है,इस बीत रहे साल में हिमाचल (Himachal Politics) की राजनीतिक में जमकर विस्फोट हुआ,देशभर में सुर्खियां बनी,पर सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू (CM Sukhwinder Singh Sukhu) सरकार को सियासी भंवर से बाहर लाने में ना केवल सफल रहे बल्कि छह को घर बिठा दिया। यही नहीं अपनी बीवी को विधायक बनाने में भी सफल रहे। जी,देहरा से कांग्रेस टिकट पर सीएम सुक्खू की बीवी कमलेश ठाकुर (Kamlesh Thakur) इसी सियासी भंवर के बीच विधायक बन गई। खैर फरवरी 2024 सुक्खू सरकार के लिए किसी सियासी भूचाल से कम नहीं था। कांग्रेस के विधायक (Congress MLA) 40 से घटकर 34 हुए लेकिन फिर से 40 भी हो गए। तो बीजेपी (BJP MLA) को भी फायदा ये हुआ कि उसके विधायक 25 से बढ़कर 28 हो गए।
बीजेपी हर्ष महाजन को राज्यसभा भेजने में सफल रही
खैर बात करते हैं फरवरी 2024 की जब बजट सत्र के दौरान ही प्रदेश की एक सीट के लिए राज्यसभा (Rajya Sabha Election)का चुनाव होने जा रहा था। बीजेपी ने संख्याबल ना होने के बावजूद हर्ष महाजन (Harsh Mahjan) को प्रत्याशी बनाकर उतार दिया। कांग्रेस ने गैर हिमाचली डॉ अभिषेक मनु सिंघवी (Dr. Abhishek Manu Singhvi) को उम्मीदवार बना दिया। उस वक्त कांग्रेस के पास अपने 40 और तीन निर्दलीय विधायकों का समर्थन था, बीजेपी के पास 25 विधायक ही थे। यहीं से खेल शुरू हुआ, जब कांग्रेस के छह विधायकों ने राज्यसभा चुनाव में क्रॉस वोटिंग कर दी, तो तीनों निर्दलीय विधायकों ने भी बीजेपी के पक्ष में वोट कर दिया। इसके चलते बीजेपी हर्ष महाजन को राज्यसभा भेजने में सफल रही।
विक्रमादित्य सिंह के इस्तीफे ने उथल-पुथल मचाई
क्रॉस वोटिंग करने वाले छह कांग्रेस विधायकों में धर्मशाला से (Sudhir Sharma) सुधीर शर्मा, सुजानपुर से राजेंद्र राणा, बड़सर से इंद्रदत्त लखनपाल, कुटलैहड़ से देवेंद्र भुट्टो, लाहुल-स्पीति से रवि ठाकुर व गगरेट से चैतन्य शर्मा शामिल थे। राज्यसभा चुनाव में क्रॉस वोटिंग के बाद निर्दलीय सहित सभी नौ विधायक पंचकूला (Panchkula) ले जाए गए। अगले दिन लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह (Vikramaditya Singh) ने भी पिता के अपमान की बात कह कर इस्तीफे की पेशकश कर डाली। सुक्खू सरकार में उथल-पुथल मच गई। सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू की कुर्सी पर संकट के बादल छाने लगे।
बीजेपी ने सरकार के अल्पमत में होने का मचाया शोर
हालत ये हो गई कि 27 फरवरी 2024 को राज्यसभा चुनाव के बाद 28 फरवरी को बजट पास करने के लिए वोटिंग होनी थी। बीजेपी दावा कर रही थी कि कांग्रेस अल्पमत में है, इसके बाद संसदीय कार्य मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने व्हिप जारी किया और सभी कांग्रेस विधायकों को उपस्थित रहने के लिए कहा। क्रॉस वोटिंग करने वाले कांग्रेस के छह विधायक बजट पर वोटिंग के लिए नहीं पहुंचे। ऐसे में दल.बदल कानून के तहत स्पीकर कुलदीप सिंह पठानिया (Kuldeep Singh Pathania) को शिकायत सौंपी गई। स्पीकर ने इसी आधार पर सभी छह विधायकों की सदस्यता रद्द कर दी। इससे पहले चुनाव आयोग ने लोकसभा चुनाव के साथ छह सीटों पर भी उपचुनाव की घोषणा कर दी। इसी बीच तीन निर्दलीय विधायकों ने भी इस्तीफा सौंप दिया, पर स्पीकर ने उनका इस्तीफा उस वक्त मंजूर ही नहीं किया। निर्दलीय विधायक इस्तीफा स्वीकार करवाने के लिए कोर्ट तक गए, कोर्ट का फैसला आने से पहले विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने इस्तीफा स्वीकार कर लिया। लेकिन इन तीन के उपचुनाव (By Election) लोकसभा चुनाव के साथ नहीं करवाए गए।
40 पर पहुंचते ही सरकार सेफ जोन में आई
हिमाचल प्रदेश में लोकसभा चुनाव के साथ विधानसभा की छह सीटों पर उपचुनाव हुए। कुल छह विधानसभा सीटों में से चार पर नए कांग्रेस प्रत्याशी दोबारा जीत गए, बीजेपी में गए सुधीर शर्मा और इंद्रदत्त लखनपाल चुनाव जीत गए। इस्तीफा स्वीकार होने के बाद जुलाई महीने में तीन सीटों पर दोबारा उपचुनाव हुए, जहां निर्दलीय विधायकों ने इस्तीफा दिया था, इनमें भी सिर्फ बीजेपी में गए आशीष शर्मा चुनाव जीत सके। नालागढ़ से कृष्ण लाल ठाकुर और देहरा से होशियार सिंह (Hosiyar Singh) चुनाव हार गए। देहरा से सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू की पत्नी कमलेश ठाकुर ने उपचुनाव जीत लिया व नालागढ़ से कांग्रेस के हरदीप बावा चुनाव जीत गए। इस तरह कांग्रेस दोबारा 40 की संख्या पर पहुंच गई और बीजेपी की सीटों में भी तीन का इजाफा हुआ। इस तरह बीजेपी 28 पर पहुंच गई। और सरकार फिर से 40 पर पहुंचते ही सेफ जोन में आ गई। लेकिन इस सारे खेल में (Rajinder Rana) राजेंद्र राणा, रवि ठाकुर, चैतन्य शर्मा और देवेंद्र भुट्टो को उपचुनाव हारने के बाद घर बैठना पड़ा। इसी तरह निर्दलीय विधायकों में होशियार सिंह और केएल ठाकुर भी घर बैठ गए। इस बीच बडे सियासी घटनाक्रम में सीएम सुखविंद्र सिंह सुक्खू की पत्नी कमलेश ठाकुर (Dehra) देहरा से विधायक बन गईं। कुल मिलाकर वर्ष 2024 के दौरान हिमाचल में खासी उठापटक देखने को मिली।
-पंकज शर्मा