-
Advertisement
योगेश चौहान बने खाद्य आयोग में सचिव, उनकी जगह लेंगे ये 2 HAS
लेखराज धरटा/ शिमला। हिमाचल सरकार ने शिमला (Shimla) में तैनात सहायक बंदोबस्त अधिकारी योगेश चौहान का तबादला कर राज्य खाद्य आयोग (State Food Commission) में सचिव के पद पर लगाया है। एचएएस अधिकारी चौहान के पास आरटीओ शिमला का एडीशनल चार्ज (Additional Charge) भी था। उनकी जगह दो एचएएस अधिकारियों को अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है।
शनिवार को जारी आदेश के अनुसार, राजस्व और शिक्षा विभाग में संयुक्त सचिव और HAS सुनील वर्मा को शिमला के सहायक बंदोबस्त अधिकारी का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है। इसके अलावा सरकार ने परिवहन विभाग (Transport Department) में अतिरिक्त आयुक्त के पद एसडी नेगी को आरटीओ शिमला का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा है।