-
Advertisement
जिस काम में रूचि है वही करना है, बदले में मिलेंगे लाखों, देखें घर बैठे कैसे कर सकते हैं कमाई
Freelancing Jobs : नेशनल डेस्क । अगर आप भी उन लोगों में से है जिनको 9-5 जॉब (Job) करना सही नहीं लगता है और घर से काम करना चाहते हैं तो समझो आप काम बन गया। क्योंकि आज हम आपके लिए एक ऐसा तरीका लेकर आए हैं जिसके जरिए आप घर बैठे लाखों की कमाई कर सकते हैं। यहां पर आपको काम करने के लिए कई तरह के ओपशंस मिलेंगे। सबसे ख़ास बात यह है कि जिस काम में आपकी रूचि है आप वही काम कर सकते हैं और उसके बदले में आप लाखों कमाई कर सकते हैं।
हम बात कर रहे हैं फ्रीलांसिंग जॉब्स (freelancing jobs) की।यहां आपके लिए काम करने को लेकर कोई टाइम लिमिट नहीं है। आप कई कंपनियों के प्रोजेक्ट लेकर भी काम कर सकते हैं। जानिए आप फ्रीलांसिंग में करियर (Career) कैसे बना सकते हैं।
अपनी स्किल्स को पहचानें
फ्रीलांसिंग का काम किसी ऐसे क्षेत्र में करना चाहिए, जिसमें आपकी रुचि हो। या तो अगर आपने कभी कोई स्किल सीखी हो आप उस पर भी काम कर सकते हैं। वहीं आप अपनी स्किल से संबंधित ऑनलाइन फॉर्मल नॉलेज भी ले सकते हैं।
पहले बनाएं सॉलिड प्लान
किसी भी सॉलिड प्लान के बिना आप फ्रीलांसिंग नहीं कर सकते हैं। आप चाहें तो ChatGPT के जरिए एक बढ़िया स्ट्रैटेजी तैयार कर सकते हैं। अगर आप सिर्फ फ्रीलांसिंग का ही काम करना चाहते हैं तो चैटजीपीटी को अपना बिजनेस प्लान बताएं। वह आपके लिए सिंपल मार्केटिंग स्ट्रैटेजी तैयार कर देगा जो आपको आपका गोल अचीव करने में काफी मदद करेगा।
यह भी पढ़े:HPPSC Exam 2024 : लेक्चरर पदों पर भर्ती के लिए अपडेट, यहां करें चेक
ऐसे मिलेगा काम
किसी क्षेत्र में एक्सपीरियंस के बिना पोटेंशियल कस्टमर्स (Potential Customers) को अट्रैक्ट कर पाना मुश्किल होता है। इसलिए पहले सैंपल प्रोजेक्ट तैयार कर लें। पोर्टफोलियो की मदद से करियर को बूस्ट देना आसान होगा। इसके बाद किसी वेबसाइट बिल्डर की मदद से एक वेबसाइट बना लें। वहां अपना पोर्टफोलियो शेयर करें। आप अपने बिजनेस के लिए एक प्रोफेशनल ईमेल अड्रेस भी तैयार कर सकते हैं। आपने जिन लोगों के साथ काम किया है उनका जिक्र करना न भूलें।
इन वेबसाइट्स पर बनाएं प्रोफाइल
आप जिस क्षेत्र में फ्रीलांसिंग करना चाहते हैं, उससे जुड़ी वेबसाइट पर अपना अकाउंट बना लें। इससे काम ढूंढना आसान हो जाएगा। Fiver, Freelancer और Upwork पर आप बहुत आसानी से अपना प्रोफाइल बना सकते हैं। जब कुछ काम करने लग जाओ तब Toptal या Catalant Technologies पर प्रोफाइल बना सकते हैं ताकि ज्यादा कमाई हो सके।
