-
Advertisement
बनीखेत में सेना के ट्रक की चपेट में आए युवक की मौत, गुस्साई भीड़ ने किया चक्का जाम
चंबा पठानकोट राष्ट्रीय राजमार्ग पर शुक्रवार को बनीखेत के पास सेना का ट्रक (Army Truck) पलट गया। हादसे के दौरान सड़क पर जा रहे दो युवक सेना के ट्रक की चपेट में आ गए। ट्रक की चपेट में आने से एक युवक की मौके पर ही मौत ( Death) हो गई जबकि दूसरा गंभीर घायल है। लोगों को जैसे ही हादसे का पता चला मौके पर पहुंच कर उन्होंने हंगामा किया। लोगों की भीड़ ने सेना के ट्रक को घेर लिया और हाईवे पर चक्का जाम कर दिया। मौके पर माहौल तनावपूर्ण बना हुआ है।
मौके की नजाकत को देखते हुए भारी पुलिस बल भी तैनात किया गया है। युवकों के परिजनों ने आरोप है कि सेना के ट्रक ने विपरीत दिशा में आकर युवकों को टक्कर मारी है। जबकि अब सेना के जवानों का कहना है कि ब्रेक फेल होने के कारण ये हादसा हुआ है। मृतक युवक की पहचान अभय कुमार (21) पुत्र रण सिंह निवासी ढुढियारा डलहौजी के रूप में हुई है। हादसे में नवीन कुमार (19) पुत्र हरबंस लाल घायल है। डीएसपी हेमंत ठाकुर ने कहा कि छानबीन की जा रही है।
यह भी पढ़े:आनी से चौकी दलाश बस रूट बदला तो भड़के लोग, गुस्से में किया चक्का जाम