-
Advertisement

शिमला में युवक लगाया फंदा , कुल्लू में युवती को लगा करंट
हिमाचल प्रदेश में दो अलग अलग घटनाओं में एक युवक व युवती की मौत हो गई। शिमला जिला में युवक ने आत्महत्या कर ली जबकि कुल्लू में करंट लगने से युवती की जान चली गई। शिमला में यूपी के युवक ने फंदा लगा कर आत्महत्या कर ली है। यह युवक काफी समय से डिप्रेशन में था। युवक की पहचान रोहित( 23) पुत्र मुनेश्वर लाल तहसील गोपामायु जिला हरदोई यूपी के तौर पर हुई है। वह काफी समय से छोटा शिमला में रह रहा था। पुलिस का कहना है कि प्रारंभिक जांच के मुताबिक प्रेमिका के विवाह के चलते उसने आत्महत्या की है। हालांकि, अभी पूरे मामले की जांच की जा रही हैं। छोटा शिमला में किराए के कमरे में रह रहे इस युवक ने रस्सी को कमरे की सिलिंग में बनी कुंडी से बांधा और गले में डालकर सुसाइड कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया हैं। मृतक के परिजनों से संपर्क किया जा रहा है। इसके बाद शव का पोस्टमार्टम किया जाएगा।
करंट लगने का कारण अभी पता नहीं चल पाया
कुल्लू के दूर दराज क्षेत्र निरमंड के ठारला में एक युवती को करंट लग गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई है। हालांकि युवती को कैसे करंट लगा, इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है, लेकिन पंचायत प्रतिनिधियों ने घटना की जानकारी निरमंड पुलिस को दी है।निरमंड पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में ले लिया है। ग्राम पंचायत चायल की प्रधान सुषमा देवी ने पुलिस को सूचना दी कि ठारला में 25 वर्षीय हीरा देवी पुत्री केशू राम गांव व ठारला, डाकघर जाओं, तहसील निरमंड जिला कुल्लू की करंट लगने से मौत हुई है। डीएसपी आनी का कहना है कि पंचायत की ओर से निरमंड पुलिस को घटना की सूचना मिली है। पुलिस दल सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचा और शव को अपने कब्जे में लिया। करंट कैसे लगा, पुलिस इसकी जांच कर रही है। जांच में जो भी पहलु सामने आएंगे, उसके आधार पर आगे की कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।