-
Advertisement
साथी के कोरोना पॉजिटिव निकलने के बाद अहमदाबाद से भागा Himachal का युवक
ऊना। रूममेट के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद गुजरात के अहमदाबाद से हिमाचल (Himachal) के ऊना (Una) जिला का युवक अचानक लापता (Missing) हो गया, जो पंजाब के डेराबस्सी में पहुंच गया। यहां उसने खुद ही अस्पताल में जाकर अपना चेकअप करवाया। बताया जा रहा है कि ऊना के देहलां का युवक गुजरात में जेसीबी मशीन चलाता है। रूममेट के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद वह अपने कमरे से भाग गया और पंजाब(Punjab) के डेराबस्सी में पहुंच गया। यहां गुजरात पुलिस और हिमाचल पुलिस के समझाने के बाद युवक यहां के एक अस्पताल में गया और वहां अपना चेकअप करवाया। फिलहाल युवक को वहीं रखा गया है। स्वास्थ्य विभाग उसके सैंपल ले रहा है। वहीं प्रशासन उसकी कांटेक्ट हिस्ट्री के बारे में भी पता लगाने की कोशिश कर रही है।
यह भी पढ़ें: Sirmaur: 20 अप्रैल के बाद मछली पकड़ पाएंगे मछुआरे, इन बातों का रखना होगा ध्यान
बताया जा रहा है कि 15 अप्रैल को युवक का साथी कोरोना पॉज़िटिव (Corona Positive) पाया गया था। जिसके बाद से वह कमरे से फरार हो गया। जांच करने पर 18 अप्रैल को उसके मोबाइल की लोकेशन पंजाब और हरियाणा के बीच पाई गई। हिमाचल पुलिस को भी इसकी सूचना दी गई। वह जांच से पहले अधिक लोगों तक ना पहुंचे इसके लिए उसे रोकना जरूरी था। उसके बाद गुजरात पुलिस और हिमाचल पुलिस ने उसके साथी के माध्यम से उसे फोन कर समझाया, जिसके बाद ही युवक डेराबस्सी के एक अस्पताल (Hospital) में अपना चेकअप करवाने पहुंचा। युवक देहलां गांव से संबंधित है और हरोली के पंडोगा में भी उनकी रिहायश बताई जा रही है।