-
Advertisement

रेलवे पुलिस कांस्टेबल की परीक्षा में नकल के लिए युवक ने किया ऐसा भयंकर जुगाड़
Police Constable Recruitment: सोलन। नौकरी पाने के लिए कुछ अभ्यर्थी परीक्षा की तैयारी करने के बजाय नकल की तैयारी को ज्यादा गंभीरता से लेते हैं। नकल के लिए इतनी अकल लगाते हैं कि चेकिंग करने वाले भी दंग रह जाते हैं। ऐसा ही मामला हिमाचल के सोलन जिला में सामने आया है, जिसे देख कर सभी का दिमाग चकरा गया। रेलवे पुलिस बल में कांस्टेबल भर्ती (Constable Recruitment in Railway Police Force)परीक्षा देने पहुंचे हरियाणा के युवक को अंडरवियर (Underwear) में छिपाए माइक्रोफोन के साथ सुरक्षाकर्मियों ने पकड़ा है। सोलन जिले के बद्दी स्थित महाराजा अग्रसेन विश्वविद्यालय (Maharaja Agrasen University)में यह परीक्षा गुरुवार को थी।
युवक को मुख्य गेट से अंदर पकड़ लिया
हरियाणा के तहत गोहाना में गांव खेड़ा के राहुल रेलवे पुलिस बल में कांस्टेबल भर्ती (Constable Recruitment)की परीक्षा देने पहुंचा था। विश्वविद्यालय प्रबंधकों व टीसीएस सिक्योरिटी कंपनी के सुरक्षा कर्मियों ने युवक को मुख्य गेट से अंदर पकड़ लिया। तलाशी के दौरान उसके पास से इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस माइक्रोफोन, जैक बैटरी व मोबाइल फोन सिम मिली है । युवक ने अंडरवियर के अंदर दोनों टांगों के बीच डिवाइस छिपाया था। विश्वविद्यालय के प्रबंधकों ने बरोटीवाला थाना (Barotiwala Police Station) को सूचित किया। यहां पर रेलवे पुलिस के तैनात स्टाफ ने उच्चाधिकारियों को इसकी जानकारी दी। बरोटीवाला थाना से पुलिसकर्मी और अंबाला से रेलवे के उच्चाधिकारी मौके पर पहुंचे। युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। एएसपी बद्दी अशोक वर्मा (ASP Baddi Ashok Verma)ने बताया कि पुलिस इस मामले में आगामी जांच कर रही है और एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
राहुल कुमार