-
Advertisement
असम के सीएम की टिप्पणी पर युवा व महिला कांग्रेस ने फूंका हिमंत बिस्वा सरमा का पुतला
ऊना। असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ( Assam CM Himanta Biswa Sarma)द्वारा उत्तराखंड में चुनाव प्रचार के दौरान गांधी परिवार पर की गई टिप्पणी को लेकर कांग्रेस( Congress)भड़क गई है। आज ऊना जिला मुख्यालय पर युवा और महिला कांग्रेस ने संयुक्त रूप से असम के सीएम के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए पुतला फूंका। कांग्रेस के नेताओं ने असम के सीएम से कांग्रेस और गांधी परिवार से सार्वजनिक रूप में माफी मांगने की मांग की। युवा कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष निगम भंडारी ने चेताया कि यदि बीजेपी इस टिप्पणी पर माफी नहीं मांगती है तो आने वाले दिनों में कांग्रेस उग्र प्रदर्शन करने को मजबूर होगी।
यह भी पढ़ें- हिमाचल: जल शक्ति मंत्री की सद्बुद्धि के लिए करूणामूलक संघ कल करेगा हवन
रविवार को जिला मुख्यालय के सर्किट हाउस से महिला और युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने असम के सीएम के खिलाफ रोष रैली निकाली और रोटरी चौक तक गई इस रैली का समापन असम के सीएम का पुतला फूंक कर किया गया। युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष निगम भंडारी के नेतृत्व में किए गए प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बीजेपी और असम के सीएम के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की। उन्होंने बीजेपी पर भारत की परंपराओं और सांस्कृतिक मूल्यों के हनन का भी आरोप लगाया। कांग्रेसी नेताओं ने कहा कि कांग्रेस पार्टी देश के हर नागरिक का सम्मान करती है और कभी भी किसी पर इस तरह की अभद्र टिप्पणी नहीं करती। लेकिन सीएम द्वारा की गई टिप्पणी बेहद शर्मनाक है। निगम भंडारी ने इस मौके पर कहा कि बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व को इस मामले में दखल देते हुए असम के सीएम को माफी मांगने पर मजबूर करना चाहिए। अन्यथा कांग्रेस हिमाचल प्रदेश में ब्लाक स्तर पर उनका विरोध करते हुए पुतले फूंकेगी।