-
Advertisement
बाइक पर ले जा रहे थे 972 ग्राम चरस; विजिलेंस ने एक को दबोचा, दूसरा फरार
मंडी। पुलिस ने मंगलवार को बाइक से 972 ग्राम चरस (Charas) की खेप ले जा रहे दो युवकों को पकड़ा है। विजिलेंस (Vigilance) के पास इसकी खबर पहले से ही थी। विजिलेंस टीम ने बाइक का पीछा करते हुए दोनों को मंडी शहर के बाईपास के पास धर दबोचा। दोनों युवकों के खिलाफ मामला दर्ज करके एक युवक को गिरफ्तार (One Youth Arrested) कर लिया है, जबकि दूसरा युवक मौके पर फरार हो गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, इंस्पेक्टर सुनील सरोहा स्टाफ के साथ द्रंग, पधर, जोगिंदरनगर आदि की ओर शिकायत की जांच के लिए जा रहे थे। इसी दौरान उन्हें गुप्त सूचना मिली कि दो युवक तस्करी का सामान लेकर नेरचौक (Nerhowk) की ओर जा रहे हैं। इस पर एक टीम बनाई गई और नाकाबंदी करते हुए एक बाइक का पीछा किया गया। टीम ने बाइक को रोकने की कोशिश की। बाइक चला रहा युवक मौके से फरार हो गया, जबकि दूसरे युवक की तलाशी लेने पर उससे 972 ग्राम चरस बरामद हुई। इस मामले पर विजिलेंस ने एनडीपीएस एक्ट (NDPS Act) के तहत मामला दर्ज करके कार्रवाई शुरू कर दी है। फरार युवक की तलाश जारी है। एएसपी मंडी कुलभूषण वर्मा ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि नियमों के तहत कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।
यह भी पढ़े:चिट्टा तस्कर गिरोहों का भंडाफोड़, मुख्य सरगना समेत 16 गिरफ्तार