-
Advertisement
हिमाचल में युवक पर तेजधार हथियार से हमला, पुलिस ने दर्ज की एफआईआर
सोलन। हिमाचल के सोलन (Solan) जिला में एक युवक पर तेजधार हथियार (Sharp Weapon) से हमला (Attack) किया गया। इस हमले में युवक बुरी तरह से घायल हो गया। यह हमला टैक्सी में सवारियां बैठाने को लेकर हुआ। मामले की शिकायत पुलिस के पास पहुंच गई है। घटना सोलन स्थित परवाणू के ईएसआई अस्पताल के पास हुई है। वहीं शिकायत (Complaint) मिलने के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है। मिली जानकारी के अनुसार पुलिस थाना परवाणू में अर्पण पुत्र स्टीफन निवासी कालका, पंचकूला हरियाणा ने मारपीट का मामला दर्ज करवाया है। पुलिस को दिए बयान में अर्पण ने बताया कि वह अपनी वैन को लेकर कालका से परवाणू आया था।
यह भी पढ़ें:कांग्रेस-बीजेपी कार्यकर्ताओं में झड़प, बेटों से मारपीट पर बंबर ठाकुर ने किया चक्का जाम
उसने वैन ईएसआई अस्पताल परवाणू के सामने सड़क किनारे खड़ी कर रखी थी और उसमें सवारियों के बैठाने का इंतजार कर रहा था। उसकी गाड़ी में दो सवारियां भी बैठी थीं। इसी दौरान अफशान उर्फ आशू अपनी वैन लेकर वहां पहुंचा और उसने अपनी वैन को मेरी टैक्सी के आगे खड़ा कर दिया। अफशान ने कहा कि सवारी उठाने का मेरा नंबर है। इस बात को लेकर दोनों में बहस हो गई। इसी दौरान अफशान ने अपनी गाड़ी से तेज धार हथियार निकालकर उसके सिर के पीछे व कमर में वार किए। हमले में सिर, कमर तथा दाहिने हाथ की अंगुलियों पर चोटें आई हैं। थाना प्रभारी फूल चंद ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि इस संदर्भ में पुलिस थाना परवाणू में मामला दर्ज कर लिया गया है।