-
Advertisement
हिमाचलः घर आ रहे युवक का रास्ता रोका और कमरे में बंद कर की पिटाई
ऊना। सदर थाना ऊना के तहत धमांदरी में एक युवक का रास्ता रोककर मारपीट किए जाने का मामला सामने आया है। मारपीट के बाद युवक को एक कमरे में बंद कर बंधक बनाया गया, और फिर उसकी पिटाई की गई है। पुलिस ने युवक की शिकायत पर गांव के ही दो युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें- हिमाचलः खनन निरीक्षक अपहरण मामले में उत्तराखंड से दो गिरफ्तार, स्कार्पियो भी कब्जे में ली
पुलिस को दी शिकायत में दीपक कुमार निवासी धमांदरी ने बताया कि गत शाम सोलन से अपने घर आ रहा था। धमांदरी पहुंचने पर गांव के ही शमू व अंशुल ने रास्ता रोककर मारपीट की। मारपीट में बेहोश होने के बाद शमू व अंशुल अन्य युवकों संग मुझे उठाकर एक कमरे में ले गए, जहां पर बंधक बनाकर मारपीट की गई और बाहर से कमरा बंद कर दिया। मारपीट में दीपक कुमार घायल हुआ है। युवक ने फोन के माध्यम से मारपीट की सूचना परिजनों की दी, जिसके बाद मौके पर पहुंचे परिजनों ने दरवाजा खोल दीपक को अपने साथ ले गए और इलाज करवाया। डीएसपी हैडक्वार्टर कुलविंद्र सिंह ने बताया कि पुलिस ने शिकायत के आधार पर दो के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।