-
Advertisement
ऊना में फिर गुंडागर्दी, हाकी से तोड़ डाली मर्सिडीज, जान से मारने की दी धमकी
ऊना। हिमाचल के ऊना (Una) जिला मुख्यालय में अभी तलवार कांड का मामला शांत भी नहीं हुआ था कि अब एक बार फिर ऐसी ही गुंडागर्दी देखने को मिली है। इस बार गुंडागर्दी में तरवार की जगह हाकी (Hockey) का उपयोग हुआ है। मामला ऊना-नंगल मुख्य मार्ग पर स्थित डीएवी सेनेटरी पब्लिक स्कूल के आगे का है। यहां एक कार चालक Driver) ने उससे आगे चल रही कार के सामने अपनी गाड़ी खड़ी कर दी और कार से उतर पर दुसरी गाड़ी पर जमकर तोड़फोड़ की। जिससे गाड़ी का काफी नुकसान हुआ है। सूचना मिलते ही सिटी पुलिस चौकी के हेड कांस्टेबल महेशवर प्रसाद टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने पीड़ित कार चालक की शिकायत पर हमला (Attack) करने वाले आरोपित रजत शर्मा निवासी भडौलियां ऊना के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। इसकी पुष्टि जिला के एसपी अर्जित सेन ठाकुर ने की है। उन्होंने कहा शहर में किसी भी तरह की गुंडागर्दी सहन नहीं होगीए बल्कि जो इस तरह की घटनाओं को अंजाम देते हैं। उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
यह भी पढ़ें: हिमाचल में बेरहमी से की गोविंदा की पिटाई, प्लास से नाखून तक निकाल दिए
मिली जानकारी के अनुसार ऊना में एक जिम संचालक नितिश राणा पुत्र निक्का राम गांव सोहारी अपनी मैक मर्सडिज गाड़ी में सवार होकर अपने घर की तरफ जा रहा था कि जैसे ही डीएवी स्कूल के पास पहुंचा तो पीछे से आ रहे एक कार चालक (Driver) ने अचानक गाड़ी ओवरटेक करते हुए उसके आगे अपनी गाड़ी लगा दी। इतने में अचानक अगली गाड़ी से एक युवक निकला और उसने हॉकी निकालकर गाड़ी पर हमला कर दिया। गाड़ी को तोड़फोड कर आरोपित कार सवार को जान से मारने की धमकी देने लगा। इसके बाद अपनी गाड़ी लेकर अपने घर चला गया। नितिश राणा ने बताया कि उसकी गाड़ी का करीब साढ़े चार लाख रुपये का नुकसान हुआ है। पुलिस को सौंपी शिकायत में नितिश ने पुलिस से गुहार लगाई है कि उसे आगामी समय में भी अपनी जान का खतरा है। वहीं सिटी पुलिस चौकी की टीम ने हमलावर युवक के खिलाफ भादंस की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page