-
Advertisement
गढ़वा में युवक को जिंदा जलाने की कोशिश, पेट्रोल छिड़ककर लगाई आग
झारखंड के गढ़वा जिले के श्री बंशीधर नगर में एक युवक को जिंदा जलाने का मामला सामने आया है। यहां 37 वर्षीय दीपक सोनी नाम के युवक पर पेट्रोल (Petrol) डालकर जिंदा जलाने की कोशिश की गई है। हादसे में दीपक पूरी बुरी तरह जल गया है। फिलहाल, उसे उपचार के लिए सदर अस्पताल गढ़वा में भर्ती कराया गया है।
ये भी पढ़ें-एकतरफा प्यार में मुस्लिम युवक ने जिंदा जलाई युवती, धारा 144 लागू
बता दें कि घटना शुक्रवार रात करीब 8.15 मिनट की है। पीड़ित युवक ने बताया कि कसमुद्दीन और एक अन्य युवक पक्ष लड़ रहे थे। इसी बीच आवाज सुनकर वे वहां गया और उसने उनसे लड़ने का कारण पूछा। इसके बाद कसमुद्दीन ने ये कहते हुए कि तू मेरा मालिक है क्या, सामने पहुंच पेट्रोल छिड़क कर आग लगा दी। पीड़ित ने बताया की कसमुद्दीन पेट्रोल भी बेचता है।
हादसे के बाद इलाके में भगदड़ मच गई। मामले की पुष्टि करते हुए नगर ऊंटारी थाना के इंस्पेक्टर राजेश कुमार ने बताया कि चित्त विश्राम गांव में दो युवकों की आपस में लड़ाई के चलते ऐसा हुआ है। उन्होंने बताया कि घटना की जांच की जा रही है। दोषी के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।