-
Advertisement
युवक ने फंदा लगाकर दी जान, सरकारी नौकरी ना मिलने था परेशान
Suicide:बिलासपुर। हिमाचल में इंजीनियर युवक ने फंदा लगाकर जान (youth commits suicide) दे दी है। बिलासपुर जिले का रहने वाला यह युवक सरकारी नौकरी(Government Job) नहीं मिलने से मानसिक तनाव में था। आकाश कुमार (24) पुत्र राजेंद्र कुमार निवासी गांव कपाहड़ा तहसील घुमारवीं ,बिलासपुर ने अपने सुसाइड नोट(Suicide Note) में सरकारी नौकरी पाने में असमर्थ रहने का जिक्र किया है। इस नोट में आकाश ने माता-पिता से माफी मांगी है और उन्हें नानी का ख्याल रखने के लिए लिखा है।
जानकारी के अनुसार आकाश सगास्वीं स्थित अपने नानी के घर में रहता था और रात को उसने दुपट्टे का फंदा बनाकर आत्महत्या(suicide) कर ली। शनिवार सुबह बेटे का मोबाइल बंद आया। इस पर वह सगास्वीं चले गए। वहां देखा तो बेटे को पंखे से लटका हुआ पाया । सूचना मिलने पर तलाई थाने से पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस को एक सुसाइड नोट मिला, जिसमें आत्महत्या (Government Job) करने और सरकारी नौकरी न मिलने की बातें लिखी थीं। युवक के पिता राजेंद्र कुमार ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि आकाश बीटेक पास था। ढाई साल तक उसने केलांग में एक निजी कंपनी में नौकरी की। तीन दिन पहले उसने बिलासपुर में रेल लाइन का निर्माण कर रही कंपनी में बतौर इंजीनियर ज्वाइन किया था। डीएसपी घुमारवीं चंद्रपाल सिंह ने बताया कि मामले में आगामी कार्रवाई की जा रही है। सुसाइड नोट की लिखावट की जांच की जा रही है।