-
Advertisement
युवा कांग्रेस ने बजाई थालियां
शिमला/ऊना। शिमला में जहां युवा कांग्रेस ने मंगलवार को किसान आन्दोलन में शहीद हुए 60 से ज्यादा किसानों की मौत के मुददे पर सीएम जयराम ठाकुर के सरकारी आवास का घेराव किया। वहीं, युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्र के थाना कलां में हल्ला बोल प्रदर्शन किया। शिमला में युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने कार्यकारी अध्यक्ष यदोपती ठाकुर के नेतृत्व में प्रदेश कांग्रेस कार्यालय राजीव भवन से सीएम आवास तक थालियों को बजाया।
जिला ऊना में युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदेश अध्यक्ष निगम भंडारी की अगुवाई में कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्र के थाना कलां में हल्ला बोल प्रदर्शन किया। केंद्र सरकार द्वारा पारित किये गए कृषि विधेयकके खिलाफ किए गए इस हल्ला बोल में युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने थाली बजाकर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। युवा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष निगम भंडारी ने कहा कि किसान आंदोलन के दौरान करीब 5 दर्जन किसानों की जान जा चुकी है, लेकिन इसके बावजूद सरकार अपने अड़ियल रवैया पर कायम है