-
Advertisement
एनएचएआई और केंद्र सरकार के खिलाफ युकां का जोरदार प्रदर्शन
Youth Congress Protest: बिलासपुर जिला युवा कांग्रेस द्वारा सोमवार को बिलासपुर जिला मुख्यालय पर एनएचएआई (NHAI) और केंद्र सरकार के खिलाफ (Demonstration)किया । प्रदर्शन की अगुआई जिला युवा कांग्रेस (Youth Congress) अध्यक्ष आशीष ठाकुर ने की। इस दौरान शहर के चेतना चौक पर युकां कार्यकर्ताओं ने एकत्रित होकर एनएचएआई के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। साथ ही एनएचएआई का पुतला भी जलाया।
युकां जिलाध्यक्ष आशीष ठाकुर ने कहा कि बिलासपुर में दो टोल प्लाजा (Toll Plaza)लगाए गए हैं, जिसमें एक गरामोडा में है और दूसरा बलोह में स्थित है। इन दोनों टोल प्लाजा की दूरी 48 किलोमीटर है। जबकि, केंद्र सरकार द्वारा तय मापदंडों के अनुसार 60 किलोमीटर के एरिया में एक ही टोल होना चाहिए। हमारी मांग है कि इन दोनों में से एक टोल को बंद किया जाए। वहीं, फोरलेन मार्ग को बने हुए मात्र एक वर्ष ही हुआ है। लेकिन, इसकी हालत आज खराब हो चुकी है। ये फोरलेन (Fourlane)नहीं बल्कि टू लेन मार्ग बनकर रह गया है। कभी इसकी एक साइड बंद हो जाती है तो कभी दूसरी साइड को बंद कर दिया जाता है। वहीं, यहां आए दिन हादसे हो रहे हैं। ऐसे में इसकी स्थिति को सुधारा जाए।
उन्होंने चेताया है कि यदि जल्द इन मांगों को पूरा नहीं किया गया, तो एक विशाल जन समूह एक माह के बाद बिलासपुर में एकत्रित होकर धरना प्रदर्शन करेगा, जिसकी पूरी जिम्मवारी केंद्र सरकार और एनएचएआई प्रशासन की होगी। धरना प्रदर्शन में जिला परिषद सदस्य गौरव शर्मा भी मौजूद रहे।
सुभाष