-
Advertisement
हिमाचल: बाइक हादसे में युवक की मौत, निजी बस पलटने से 11 घायल- दो गंभीर
नाहन/मंडी। सिरमौर (Sirmaur) जिला के कालाअंब पुलिस थाना के अंतर्गत बोगरिया क्षेत्र में एक 32 वर्षीय युवक का शव मिला है। युवक का शव (Dead Body) खाई से बरामद हुआ है। आशंका जताई जा रही है कि युवक की मौत की बाइक दुर्घटना हो सकती है। हालांकि मौत के सही कारणों का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही होगा। वहीं पुलिस ने युवक का शव खाई से निकाल पर कब्जे में ले लिया है। मृतक युवक की पहचान 32 वर्षीय अजय कुमार निवासी साढौरा हरियाणा के रूप में हुई है। मृतक युवक कबाड़ बीनने का कार्य करता था।
यह भी पढ़ेंः एकतरफा प्यार में मुस्लिम युवक ने जिंदा जलाई युवती, धारा 144 लागू
बताया जा रहा है कि अजय कुमार रविवार को अपनी बाइक (Bike) से बोगरिया इलाके में कबाड़ बीनने के उद्देश्य से आया था। इसी बीच वह सड़क के साथ एक ढांग में बाइक समेत जा गिरा। बाइक ढांग में अटक गई, लेकिन वह नीचे खड्ड में जा गिरा और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। गांव वालों ने सोमवार को खड्ड में शव पड़ा देखा और पुलिस को सूचित किया।
बलद्वाड़ा बस हादसे में चालक सहित 11 घायल
मंडी जिला के विधानसभा क्षेत्र सरकाघाट (Sarkaghat) के तहत ग्राम पंचायत बालहड़ा के खलियाना गांव में सुंदरनगर-जाहू रूट पर चलने वाली प्राइवेट बस रावत सड़क से नीचे खेत (Private Bus Accident) में पलटने से दुर्घटनाग्रस्त हो गई। बस हादसे में 11 लोग घायल हो गए है। घायलों में 9 महिलाएं, एक पुरूष और एक बच्चा शामिल हैं। वहीं दो घायल महिलाओं की हालत गंभीर होने के कारण इलाज के लिए श्री लाल बहादुर शास्त्री मेडीकल कॉलेज नेरचौक रेफर किया गया है। अन्य घायलों को सिविल अस्पताल बलद्वाड़ा में इलाज के लिए शिफ्ट किया गया है।
घायलों की शिनाख्त वनिता देवी (34) पत्नी सतीश कुमार गांव खलियाना तहसील बलद्वाड़ा जिला मंडी, पार्वती देवी (42) पत्नी शक्ति चंद गांव रेहडी तहसील बलद्वाड़ा, रितिका शर्मा (19) पुत्री हेम राज गांव कसमैला तहसील बलद्वाड़ा जिला मंडी, निर्मला देवी (39) पत्नी रघुवीर सिंह गांव कसमैला तहसील बलद्वाड़ा जिला मंडी, सूर्यांश शर्मा (12) पुत्र श्याम लाल शर्मा गांव कसमैला तहसील बलद्वाड़ा जिला मंडी, गुरदेई (68) पत्नी मेहर चंद गांव कवाल डाकघर जेहमत तहसील बलद्वाड़ा, शकुंतला देवी (43) पत्नी देव राज गांव व डाकघर बघवान तहसील बलद्वाड़ा, मंजू देवी (35) पत्नी श्याम लाल गांव कसमैला तहसील बलद्वाड़ा, पूजा देवी (24) पत्नी संतोष कुमार, रीता देवी (43) पत्नी हंस राज गांव रेहड़ी डाकघर कसमैला तहसील बलद्वाड़ा, बस चालक अश्वनी कुमार (46) पुत्र लाल मन गांव भद्रवानी डाकघर जेहमत तहसील बलद्वाड़ा जिला के तौर पर हुई है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group
घायलों का इलाज सिविल अस्पताल बलद्वाड़ा और मेडिकल कॉलेज नेरचौक में जारी है। मामले की पुष्टि करते हुए एसपी मंडी शालिनी अग्निहोत्री ने कहा कि बलद्वाड़ा से सुंदरनगर आ रही एक प्राइवेट बस ग्राम पंचायत बालहड़ा में दुर्घटनाग्रस्त हो गई है।