-
Advertisement
हिमाचल में आधी रात को ट्रक से टकराई बाइक, युवक की गई जान
केलांग। हिमाचल प्रदेश में हो रहे सड़क हादसे चिंता कारण बन रहे हैं। प्रदेश के दुर्गम जिला लाहुल स्पीति में एक दर्दनाक हादसे में एक बाइक सवार की जान चली गई। यह हादसा लाहुल घाटी के गोम्पाथंग गांव में हुआ। पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें:हिमाचल: ढाबा में खाना के बजाए पुलिस को मिला 2 किलो गांजा
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार कर्ण पुत्र लछी राम निवासी 15 मील, मनाली जिला कुल्लू बाइक ( एचपी 58 9474 ) पर सवार हो कर जा रहाथा कि गोम्पाथंग गांव के पास उसकी बाइक ट्रक ( पीबी 12 एन 8655) से टकरा गई। हादसे में बाइक सवार की मौत हो गई। पुलिस ने मौके पर जाकर शव को कब्जे में ले लिया है और पोस्टमार्टम के लिए केलंग भेज दिया है।
एसपी लाहुल स्पीति मानव वर्मा ने बताया कि युवक के परिजनों से संपर्क कर लिया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।
हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page