-
Advertisement
हिमाचलः नेरवा के लिए निकला था युवक, घर से कुछ दूरी पर खाई में गिरी कार
खराब मौसम व बर्फबारी के बीच हिमाचल में हादसे बढञते जा रहे हैं। शिमला जिला के चौपाल उपमंडल में एक सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई। ये हादसा नेरवा के तहत गोंचा गांव के पास हुआ है, यहां पर एक कार ( HP 08a 4967)अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। आज सुबह हुए इस हादसे में एक युवक की मौत हो गई। मृतक की शिनाख्त मनदीप पामटा( 28) निवासी गांव गोंचा डाकघर बरानु तहसील नेरवा के रूप में हुई है।
यह भी पढ़ें- हिमाचल में बड़ा सड़क हादसा, 4 लोगों की मौत
जानकारी के अनुसार गुरुवार सुबह के समय कार में सवार हो कर मनदीप गोंचा से नेरवा जाने के लिए निकला था। घर से कुछ दूरी पर उसकी कार हादसे का शिकार हो गई। हादसे का पता चलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और युवक के शव को खाई से निकाला गया।डीएसपी चौपाल राज कुमार ने हादसे की पुष्टि करते हुए कहा शव का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है। इस दुर्घटना को लेकर केस दर्ज कर कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। इस घटना के बाद क्षेत्र में शोक की लहर छा गई है एसडीएम चौपाल चेतसिंह ने प्रभावित परिवार को 10 हजार की फौरी राहत प्रदान की है ।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group…

