-
Advertisement
सामान उतारते खाई में पिकअप गिरने से युवक की मौत, रेणुका में जीप पलटने से छह घायल
राजगढ़। उपमंडल के धमान्दर में गृह निर्माण की सामग्री उतारते वक्त पिकअप (Pickup) के खाई में लुढ़कने से एक युवक की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार 27 साल का राकेश पिकअप से लोहे के एंगल और ईंटें उतारते समय गाड़ी के साथ खाई में गिर गया] जिसे घायलवस्था में आईजीएमसी शिमला रेफर (IGMC Shimla) किया गया। जहां उसकी उपचार के दौरान मौत हो गई। इस हादसे की रिपोर्ट मृतक की मां गीता देवी ने पुलिस (Police) में दर्ज कराई है] जिसमें चालक लक्ष्मी सिंह पर लापरवाही के केस दर्ज हुआ है। मृतक की मां ने बताया कि उसका पति सुन्दर सिंह] बाबूराम और जेठ का लडका निखिल व इसका बेटा राकेश गाडी पिकअप से ईंटें व लोहा एंगल उतार रहे थे। इसका बेटा राकेश उस समय गाड़ी में था और खड़ी गाड़ी अचानक खाई में लुढ़क गई] जिससे उसका बेटा गंभीर रूप से घायल हुआ। उसके बेटे की शिमला (Shimla) अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई। सिरमौर के पुलिस अधीक्षक (Sirmour SP) ओमपति जमवाल ने हादसे की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि चालक पर लापरवाही के मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस हादसे की जांच कर रही है
यह भी पढ़ें:Pandoh Bus Accident: 13 वर्षीय घायल पुष्पेंद्र ने IGMC में तोड़ा दम, 37 का चल रहा इलाज
रेणुका में जीप पलटीए छह घायल
नाहन। रेणुका (Renuka) क्षेत्र में एक बोलेरो कैंपर पलटने से 6 लोग घायल हो गए। घायलों को मेडिकल कालेज नाहन (Nahan medical College) में उपचार दिया जा रहा है। जहां सभी खतरे से बाहर हैं। जानकारी के अनुसार बांदल सुराख गांव के कुछ लोग एक बोलेरो कैंपर में सवार होकर ददाहू की ओर आ रहे थे कि लुपू गांव के निकट चालक (Driver) गाड़ी से अपना नियंत्रण खो बैठा, जिससे गाड़ी सड़क से कुछ दूरी पर जा पलटी, जिसमें सुराख गांव के रहने वाले 6 लोग घायल हो गए। सभी घायलों को ददाहु अस्पताल (Dadahu Hospital) में प्राथमिक उपचार के बाद मेडिकल कॉलेज नाहन रैफर किया गया। रेणुका थाने के एसएचओ (SHO) देवी सिंह नेगी ने सड़क हादसे में छह लोगों के घायल होने की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि घायलों को नाहन अस्पताल में दाखिल किया गया है। चालक के खिलाफ लापरवाही का मामला दर्ज किया गया है। पुलिस हादसे की जांच कर रही है।