-
Advertisement
मटर को गाड़ी में लोड कर घर लौट रहे युवक का फिसला पांव, खाई में गिरकर गई जान
करसोग। मंडी जिला के उपमंडल करसोग की पंचायत सराहण में पांव फिसलने से एक युवक खाई में गिर गया और उसकी मौत (Death) हो गई। युवक की पहचान लोकेंद्र कुमार पुत्र चरण दास गांव कोटी डाकघर सराहण तहसील करसोग जिला मंडी (District mandi) के तौर पर हुई है।
जानकारी के अनुसार करसोग पुलिस थाना के अंतर्गत ग्राम पंचायत सराहण में एक 27 वर्षीय लोकेंद्र कुमार मटर का गाड़ी में लोड कर घर जा रहा था। रास्ते में पांव फिसला और वह ढांक से नीचे खाई में गिर गया, जिससे उसकी मौत हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। मामला कल शाम का है। एसपी मंडी गुरदेव चंद शर्मा ने मामले की पुष्टि की है।