-
Advertisement
नाके पर रोका तो “कोरोना योद्धा” को यूं घसीटा
जालंधर। कोरोना वायरस के कहर के बीच देश के कई इलाकों से लगातार पुलिस प्रशासन और मेडिकल टीम के साथ बदसलूकी किए जाने की ख़बरें सामने आ रही हैं। इस सब के बीच पंजाब से सामने आए निहंग मामले के बाद एक और पुलिसकर्मी पर जानलेवा हमला किए जाने की ख़बरें सामने आई हैं। मामला जालंधर का है। शनिवार सुबह मिल्क बार चौक में कार सवार युवक को जब मौके पर तैनात पुलिस ने रूकने का इशारा किया तो वह एएसआइ मुल्ख राज को अपनी कार के बोनट पर करीब 50 मीटर तक घसीटता हुआ ले गया। हालांकि, पुलिस ने आरोपी का पीछा कर उसको पकड़ लिया है। वीडियो में दिखाई दे रहा है कि कैसे कार को रुकवाने का इशारा करने पर गाड़ी रोकने की जगह कार ड्राइवर ने कार की स्पीड और बढ़ा दी। इसके बाद जान बचाने के लिए एएसआई कार बोनट पर चढ़ गए। लेकिन आरोपी उन्हें घसीटता हुआ कुछ दूर तक ले गया और बाद में कार रोक दी। पुलिस ने आरोपी को पकड़ लिया है। कार चलाने वाले युवक की पहचान अनमोल मेहमी निवासी नकोदर रोड जालंधर के रूप में हुई है। याद रहे कि इससे पहले बीती 12 अप्रैल को पंजाब के पटियाला में कर्फ्यू पास के चेकिंग करने से भड़के निहंगों ने पुलिसकर्मी पर हमला कर दिया था। निहंगों ने तलवार से हमला करके एएसआई हरजीत सिंह का हाथ काट करके अलग कर दिया था। इस घटना के बाद पुलिस विभाग ने कर्फ्यू में ड्यूटी देने के दौरान पुलिसकर्मियों को हथियार रखने के निर्देश दिए थे।