-
Advertisement
हिमाचल में कालका-शिमला एनएच पर ट्रक-बाइक में टक्कर, युवक की गई जान
सोलन। हिमाचल प्रदेश में सड़क हादसे ( Road Accident) थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। कालका-शिमला एनएच-5( Kalka-Shimla NH-5) पर शुक्रवार सुबह कुमारहट्टी में बाइक और ट्रक की टक्कर में एक युवक की मौत( Death) हो गई। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकरआगामी कार्रवाई की जा रही है।
ये भी पढ़ेः हिमाचल: पैर फिसलने से नहीं हुई थी दो युवकों की मौत, धक्का देकर उतारा था मौत के घाट
जानकारी के अनुसार यह हादसा शुक्रवार सुबह करीब पौने आठ बजे हुआ है। बाइक पर सवार हो तक एक युवक कुमारहट्टी से धर्मपुर की ओर जा रहा था जबकि ट्रक धर्मपुर से कुमारहट्टी की ओर आ रहा था। कुमारहट्टी के समीप दोनों वाहनों की टक्कर हो गई। हादसे में बाइक पर सवार 22 वर्षीय सुशील कुमार पुत्र विजय कुमार निवासी बड़ोग की सड़क पर गिर गया। स्थानीय लोगों उसे एम्बुलेंस में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र धर्मपुर लाए और साथ ही धर्मपुर पुलिस को भी सूचित किया। लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही युवक ने दम तोड़ दिया। हादसे की पुष्टि धर्मपुर थाना प्रभारी राकेश रॉय ने की है। उन्होंने बताया कि हादसे में बाइक सवार की मौत हुई है। पुलिस हादसे की जांच कर रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए एमएमयू अस्पताल भेज दिया गया है।
हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page