-
Advertisement

कोरोना ब्रेकिंगः Himachal में अबू धाबी से लौटा युवक निकला पॉजिटिव, अब तक 3 मामले
शिमला। हिमाचल में आज अब तक कोरोना (Corona) के तीन मामले सामने आए हैं। इसमें हमीरपुर से दो और मंडी जिला से एक मामला सामने आया है। वहीं, चंबा जिला में कल देर रात चार मामले आए थे। नगर परिषद सुंदरनगर का रोपा निवासी 25 वर्षीय युवक कोरोना पॉजिटिव (Corona Positive) पाया गया है। युवक 29 जून को अबू धाबी से आया है। सुंदरनगर शहर के एक होटल में क्वारंटाइन था। वहीं पर युवक के सैंपल लिए गए थे। आज सैंपल पॉजिटिव पाए गए हैं। युवक को कोविड केयर सेंटर ढांगसी धार शिफ्ट किया जा रहा है। हमीरपुर जिला (Hamirpur District) में कोरोना (Corona) के दो मामले सामने आए हैं।
यह भी पढ़ें: Himachal के जवान की कोलकाता में कोरोना से मौत, अगले वर्ष होना था सेवानिवृत्त
दोनों मामले बड़सर उपमंडल के हैं। इन में से एक नोएडा (Noida) तो दूसरा दिल्ली (Delhi) से वापस आया था। आज बड़सर का रहने वाला 29 वर्षीय युवक कोरोना पॉजिटिव (Corona positive) पाया गया है। यह युवक डुंगरी में इंस्टीट्यूशनल क्वारंटाइन (Institutional Quarantine) था। इसके अलावा बड़सर का ही 53 वर्षीय व्यक्ति भी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। दिल्ली से लौटा यह व्यक्ति दियोटसिद्ध में इंस्टीट्यूशनल क्वारंटाइन था। इन मामलों के साथ हिमाचल में कुल आंकड़ा 1069 हो गया है। अभी 321 एक्टिव केस हैं। 728 लोग ठीक हुए हैं। हिमाचल में 9 की मृत्यु कोरोना के चलते हुई है।