-
Advertisement
ट्रक ने बीच सड़क पर मार दी ब्रेक, Bike सवार की मौके पर ही हो गई मौत
अंब। हिमाचल प्रदेश के अंब के ऊना रोड पर भयाना पेट्रोल पंप के सामने हादसे में बाइक सवार एक युवक की मौत (Death) हो गई। 30 वर्षीय राजिंद्र सिंह पुत्र बद्री नाथ, गांव चिड़ियावन तहसील चंदौली जिला मुरादाबाद उत्तर प्रदेश (Tehsil Chandauli District Moradabad, Uttar Pradesh) का रहने वाला था। राजेंद्र (Rajindra Singh) अंब क्षेत्र में पिछले काफी अरसे से मेहनत मजदूरी करता था। उधर, हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस ने केस दर्ज करके के बाद मामले की जांच शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें :- पांवटा साहिब : थ्रेशिंग मशीन से टूटे पट्टे की चपेट में आया युवक, गई जान
बताया जा रहा है शुक्रवार रात करीब 11 बजे अंब से ऊना की ओर जा रहे एक ट्रक (Truck) चालक ने भयाना पेट्रोल पंप के सामने अचानक ब्रेक लगा दी। इस दौरान बाइक (Bike) सवार राजिन्द्र सिंह ट्रक के पीछे टकरा गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद चालक वहां रुकने की बजाए मौके से ट्रक लेकर फरार हो गया। लेकिन इस दौरान वहां सैर कर रहे कुछ लोगों ने अपनी गाड़ी में पीछा कर उसे कटौहड़ कलां में स्थित एक ढाबे के पास दबोचकर पुलिस के हवाले कर दिया। उधर, डीएसपी अंब सृष्टि पांडे (DSP Amb Srishti Pandey) ने बताया पुलिस ने क्षेत्रीय अस्पताल ऊना में पोस्टमार्टम करवाने बाद शव स्वजनों के सुपूर्त कर दिया है। वहीं हादसे में शामिल ट्रक को जब्त कर आरोपी चालक गुरमुख सिंह पुत्र अजीत सिंह निवासी चंदपुर कोटला पॉवर हॉउस तहसील आनंदपुर साहिब जिला रोपड़ पंजाब के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।