-
Advertisement
सड़क पर उतर आए युवा किया चक्का जाम, सब परेशान
सेना भर्ती की लिखित परीक्षा में हो रही देरी के विरोध में बुधवार को बिलासपुर में युवा सड़कों पर उतरे। नारेबाजी करते हुए दोपहर के समय कॉलेज चौक पर पहुंचे युवाओं ने चंडीगढ़-मनाली एनएच पर चक्का जाम कर दिया। उन्होंने केंद्र सरकार व बीजेपी के खिलाफ नारेबाजी करने के साथ ही ‘टीओडी गो बैक’ जैसे नारे भी लगाए। साथ ही सेना में भर्ती के लिए नई ‘अग्निपथ योजना’ का विरोध भी किया। चक्का जाम के चलते एनएच पर दोनों ओर गाड़ियों की लंबी कतारें लग गई। इससे लोगों को परेशान होना पड़ा। युवाओं का कहना था कि पिछले 3-4 सालों से सेना में भर्ती नहीं हुई है। हालांकि उन्होंने ग्राउंड और मेडिकल टैस्ट पास कर लिए हैं, लेकिन लिखित परीक्षा नहीं हो रही है। इसके चलते कई युवा निर्धारित आयु सीमा भी पार कर चुके हैं। इसके बाद काफी संख्या में पुलिस भी वहां पहंुच गई। अधिकारियों के समजाने पर युवा सड़क से हटे और डीसी आॅफिस के लिए रवाना हो गए।