-
Advertisement
मोदी की रैली के लिए जा रहा था युवक, एक्सीडेंट में मौत
लाहुल स्पीति। पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) की मंडी में रैली में शामिल होने जा रहे युवक को लाहौल स्पीति (Lahaul Spiti) के सिस्सू में अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। इस कारण युवक की मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवाया है। जानकारी के अनुसार विधायक जियालाल (MLA Jialal) का काफिला मंडी में मोदी की रैली के लिए जा रहा था। इस काफिले में युवक शाम सिंह उर्फ बिट्टू भी शामिल था।
यह भी पढ़ें- दौलतपुर चौक में अज्ञात वाहन ने अधेड़ को मारी टक्कर, मौके पर ही दम तोड़ा
वह जैसे ही सड़क पार करने लगा तो तेज रफ्तार वाहन ने उसे टक्कर मार दी। इस टक्कर के बाद वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया, जिससे लोगों ने उसे केलांग अस्पताल (Keylong Hospital) में पहुंचाया। मगर उपचार के दौरान जख्मों के ताव ना सहते हुए उसने दम तोड़ दिया। बताया जा रहा है कि विधायक जिया कपूर के काफिले में बसें भी जा रही थीं। इसी दौरान एक बस खराब हो गई। इस बस को वापस भेज दिया गया और यात्रियों को दूसरी बस में बिठाकर मंडी भेज दिया गया। यही बस सिस्सू में बस यात्रियों को भोजन करवाने के लिए रुकी तो इस दौरान युवक सड़क पार करने लगा। वहीं सामने से अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी। पुलिस ने वाहन चालक की तलाश शुरू कर दी है।